नई दिल्ली: अमेरिका में उपद्रव की तस्वीरें हैरान करने वाली हैं. करीब-करीब हफ्ता हो गया लेकिन बवाल कम होने की बजाए बढ़ रहा है. राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप कह रहे हैं कि ये अचानक नहीं है, इसके पीछे अंतीफा (ANTIFA) नाम का संगठन है. ये ऐसा संगठन है जिसका कोई चेहरा नहीं है. ये वामपंथी संगठन छिप कर काम करता है. लूटपाट और तोड़फोड़ इसकी पहचान है. राष्ट्रपति ट्रंप ने ऐलान किया है कि अमेरिका में इस संगठन को बैन किया जाएगा.


दुनिया के नंबर एक देश की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में अब दुकानें खुल रही हैं लेकिन उनमें खौफ में हैं. बड़े-बड़े शोरूम की चकाचौंध पर पत्थरों के निशान सवाल खड़े कर रहे हैं. 27 मई को मिनियापोलिस में एक अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या कर दी गई थी, पुलिस के घुटने के नीचे दबे फ्लॉयड का वीडियो वायरल हो गया और जिसके बाद मिनियापोलिस में जमकर उत्पात हुआ. लूटपाट हुई, आगजनी हुई और फिर विरोध पूरे अमेरिका में फैल गया.


वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने ट्ववीट कर विरोध के पीछे आतंकी संगठन का हाथ होने का दावा किया. उन्होंने ट्वीट किया, ''अमेरिका में अंतीफा को आतंकवादी संगठन घोषित किया जाएगा.'' मिनियापोलिस से शुरू हुआ बवाल व्हाइट हाउस तक जा पहुंचा जहां कल बड़े पैमाने पर प्रदर्शनाकारी जुटे और जॉर्ज फ्लॉयड की मौत का विरोध किया.





अमेरिका के मिनियापोलिस शहर समेत 15 राज्यों में रिजर्व सेना नेशनल गार्ड्स को बुला लिया गया। इसी के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट किया, ''नेशनल गार्ड्स को बधाई. उन्होंने मिनियापोलिस पहुंच कर तुरंत हालात पर काबू किया. अंतीफा के अराजकतावादियों को तुरंत बंद किया गया. ये काम मेयर को पहली रात को ही करना चाहिए था कोई उपद्रव नहीं होता.'' राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया कि मिनियापोलिस में हुई हिंसा सुनियोजित थी जिसे करने के लिए 80 फीसदी लोग दूसरे राज्यों से पहुंचे .


अंतीफा संगठन क्या है?


अंतीफा एंटी फासिस्ट शब्द का छोटा रूप है
ये संगठन एक वामपंथी संगठन है
लेकिन ये सीधे-सीधे मुख्य विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी से नहीं जुड़ा है
अंतीफा का कोई नेता या हेडक्वार्टर नहीं है
हर राज्य में इसकी शाखाएं हैं जो बैठकें करती रहती हैं
सरकार विरोधी और पूंजीवाद का विरोधी है संगठन
एक धड़ा आतंकी तरीकों को अपनाने की सोच भी रखता है
प्रदर्शन के दौरान संपत्ति को नुकसान पहुंचाता रहा है


अमेरिका के लॉस एंजेलिस में प्रदर्शनकारी पुलिस की गाड़ी पर चढ़ गए और गाड़ी को तहसनहस कर दिया. अमेरिकी झंडे को जला दिया गया मौजूद लोगों में सिर्फ अश्वेत ही शामिल नहीं थे, कई श्वेत भी थे. मिनियापोलिस की तरह लॉस एंजेलिस में भी शोरूम और स्टोर्स में लूटपाट की गई. हर जगह से एक जैसी तस्वीरों के बाद ट्रंप सरकार जगह-जगह हुए नुकसान, लूटपाट और आगजनी को अंतीफा के साथ जोड़कर देख रही है और प्रदर्शन को सख्ती से निपटने की तैयारी में जुटी है.