तहजीब हाफी ने भारत को लेकर क्या कहा, शादी के सवाल पर भी दिया जवाब
Tehzeeb Hafi: तहजीब ने भारत को लेकर कहा कि वहां मुझे काफी देखा जा रहा है. लोग मुझे वहां ज्यादा पसंद करते हैं. भारत के लोगों की तारीफ करना आता है.
Tehzeeb Hafi: नौजवान नस्लों के बीच अपनी बेहतरीन शायरी के लिए पहचाने जाने वाले पाकिस्तान के मशहूर शायर तहजीब हाफी ने बीबीसी को एक इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में उन्होंने मोहब्बत, शायरी और भारत को लेकर बहुत सी बातें की हैं. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा...
शायर पहले दिन से शायर होता है
उन्होंने कहा कि शायर पहले दिन से शायर होता है, फिर कोई एक वक्त एक चिंगारी , कोई एक बात उस शायर को शायर बना देती है और कुदरत उस इंसान को जीवन के किसी मोड़ पर इस बात का एहसास कराती है कि वह शायर है.
उन्होंने अपने शुरूआती दिनों को याद करते हुए कहा कि जब वह छोटे हुआ करते थे. तब वह फोन में गजलें सेव करके रखा करते थे.
हजारों की तादाद वीडियो सोशल मीडिया पर गर्दिश करते रहते हैं. जिन्हें उनके फैंस बहुत पसंद करते हैं. इसी कड़ी में हम आपके लिए उनकी एक गजल के कुछ बेहतरीन शेयर लेकर आए हैं. जो उनके फैंस को बहुत पसंद है.
उन्होंने कहा कि इंडिया में तो मुशायरे में इतने पैसे हो जाते हैं कि आपका घर चल सके लेकिन पाकिस्तान में ऐसा नहीं होता है. यहां के लोगों को यह बताने में भी अरसा लग गया कि शायर को कुछ देना भी होता है. वह बस दुआएं देकर चलता कर देते थे.
शादी को लेकर क्या कहा
तहजीब ने इस इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर भी बात की. उन्होंने बताया कि उनकी शादी नहीं हुई है, उनके बहुत सारे दोस्त कहते हैं कि शादी कर लो, कुछ कहते हैं नहीं करो. नहीं कहने वालों की संख्या ज्यादा है इसलिए नहीं की. बीबी अगर अच्छी मिल जाए तो शायरी खराब हो जाती है.
भारत को लेकर क्या कहा
तहजीब ने भारत को लेकर कहा कि वहां मुझे काफी देखा जा रहा है. लोग मुझे वहां ज्यादा पसंद करते हैं. भारत के लोगों की तारीफ करना आता है. अगर मैं भारत गया तो मेरी कोशिश रहेगी मैं सारे शहरों में जाऊं.