US NSA Sullivan talks to Yunus: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर आज से 6 दिन के अमेरिकी दौरे पर हैं. इसी बीच उनके अमेरिका पहुंचने से पहले ही भारत का ग्लोबल पावर देखने को मिला है. विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका पहुंचे इससे पहले ही अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने मोहम्मद यूनुस को नसीहत दी और अल्पसंख्यकों पर किसी तरह के अत्याचार न करने के लिए खबरदार भी किया.
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जेक सुलिवन ने सोमवार को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस से बातचीत की. अमेरिकी सरकार द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज के अनुसार सुलिवन ने चुनौतीपूर्ण समय में बांग्लादेश का नेतृत्व करने के लिए यूनुस को धन्यवाद भी दिया. प्रेस रिलीज में कहा गया कि दोनों नेताओं ने सभी लोगों के मानवाधिकारों का सम्मान करने और उनकी रक्षा करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की, चाहे उनका धर्म कुछ भी हो.
बांग्लादेश के मुद्दे पर भारत का सख्त संदेश
जयशंकर का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा चिंता का मुख्य विषय बनी हुई है. बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ बढ़ते अत्याचारों से भारत में गहरा असंतोष है. इन हालातों में भारत सरकार ने बांग्लादेश पर दबाव बनाने की रणनीति अपनाई है. माना जा रहा है कि जयशंकर अपनी इस यात्रा में अमेरिका के सहयोग से बांग्लादेश को कड़ा संदेश देंगे.
अमेरिकी समर्थन से भारत का पक्ष मजबूत
अमेरिका पहले ही बांग्लादेश को अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की चेतावनी दे चुका है. हाल ही में, अमेरिका ने अपने रुख को स्पष्ट करते हुए बांग्लादेश को मानवाधिकारों का उल्लंघन न करने के लिए आगाह किया.यह कदम भारत के रुख को और मजबूती प्रदान करता है.
ये भी पढ़ें: शेख हसीना को बांग्लादेश वापस भेजो! यूनुस सरकार ने भारत को प्रत्यर्पण के लिए लिखा पत्र