Whatsapp New Features: इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) बेहद ही खास फीचर लेकर आया है. WhatsApp ने प्रॉक्सी सर्वर सपोर्ट की घोषणा की है. इस खास फीचर की वजह से अब दुनियाभार में व्हाट्सएप यूजर्स इंटरनेट बैन या ब्लॉक होने की स्थिति में भी WhatsApp का इस्तेमाल करने में सक्षम हो सकेंगे. व्हाट्सएप किसी भी उपयोगकर्ता को प्रॉक्सी सर्वर (Proxy Server) का उपयोग कर सेवा से जुड़ने देगा. कंपनी ने एक नए ब्लॉग पोस्ट में इस बारे में घोषणा की है.
WhatsApp की ओर से उठाया गया ये कदम मुख्य तौर से उन लोगों की मदद करने के उद्देश्य से है, जो उन देशों में हैं जहां व्हाट्सएप पर प्रतिबंध है या फिर इंटरनेट (Internet) बंद है.
व्हाट्सएप का नया फीचर
व्हाट्सएप के सीईओ विल कैथकार्ट ने ट्वीट्स की एक सीरीज में पोस्ट किया, "हम में से कई लोगों ने व्हाट्सएप पर अपने प्रियजनों को संदेश भेजकर जश्न मनाया, ईरान और अन्य जगहों पर लाखों लोग हैं जिन्हें स्वतंत्र रूप से और निजी तौर पर संवाद करने के अधिकार से वंचित रखा जाता है इसलिए आज हम किसी के लिए भी प्रॉक्सी का उपयोग करके व्हाट्सएप से जुड़ना आसान बना रहे हैं.”
कैसे काम करता है प्रॉक्सी सर्वर?
व्हाट्सएप के सीईओ विल कैथकार्ट ने सरल शब्दों में बताया कि एक प्रॉक्सी सर्वर यूजर्स और इंटरनेट के बीच गेटवे एक्सेस प्रदान करता है. इसका अपना IP पता होता है और किसी विशेष सेवा तक पहुंचने के लिए किसी के कंप्यूटर या मोबाइल से ट्रैफ़िक उस सर्वर के माध्यम से रूट किया जाएगा. प्रॉक्सी सर्वर अक्सर किसी नेटवर्क पर वेबसाइटों के ब्लॉक को बायपास करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं.
यूजर्स की प्राइवेसी बनी रहेगी
व्हाट्सएप के सीईओ विल कैथकार्ट ने कहा कि नई सुविधा यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी संगठनों की ओर से स्थापित सर्वर के माध्यम से व्हाट्सएप से जुड़ सके. अगर व्हाट्सएप किसी देश में बैन है तो प्रॉक्सी एक्सेस का उपयोग करने से लोगों को सेवा तक पहुंचने में मदद मिलेगी. एक अलग ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने कहा कि व्यक्तिगत संदेश अभी भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित रहेंगे, ये भले ही प्रॉक्सी सर्वर के माध्यम से ही साझा क्यों न किए गए हों.
ये विकल्प अब व्हाट्सएप (Whatsapp) के नए वर्जन को चलाने वाले सभी लोगों के लिए सेटिंग मेनू में उपलब्ध है. कोई यूजर्स एक सर्वर का उपयोग करके एक प्रॉक्सी सेट कर सकते हैं. व्हाट्सएप यह भी सिफारिश कर रहा है कि इन प्रॉक्सी सर्वर पतों को निजी तौर पर उन उपयोगकर्ताओं के साथ साझा किया जाना चाहिए जो सीधे जुड़ने में असमर्थ हैं. व्हाट्सएप ने अपने ब्लॉग पोस्ट के साथ-साथ जीथब पर एक प्रॉक्सी सर्वर कैसे स्थापित किया जाए, इस पर विस्तार से गाइड भी किया है.
ये भी पढ़ें:
धुंधली या फटी फोटो नहीं... वॉट्सऐप पर ऐसे भेजें High Quality पिक्स