शिकागो: अमेरिका के शिकागो में दो बहनों ने एक सुरक्षा कर्मी पर 27 बार चाकू से वार करने का आरोप है. दुकान के सुरक्षा कर्मी ने उनसे मास्क पहनने का अनुरोध किया था. जिसके बाद दोनों बहनों ने सुरक्षा कर्मी पर चाकू से वार कर दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने मौके से दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही घायल सुरक्षा कर्मी को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया है.


पीड़ित की अस्पताल में हालत नाजुक


पुलिस की प्रवक्ता कैरी जेम्स ने बताया कि रविवार रात जेसिका और जायला हिल ने 32 वर्षीय व्यक्ति पर कथित तौर पर हमला कर दिया. पीड़ित अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर है. जेम्स ने बताया कि सुरक्षा कर्मी ने महिलाओं को मास्क पहनने के लिए कहा था, लेकिन महिलाओं ने उस पर हमला कर दिया. जेसिका हिल ने कथित तौर पर अपनी जेब से चाकू निकाला और उस पर हमला कर दिया और जायला ने उसे बालों से पकड़ रखा था.


पुलिस ने मौके से दोनों आरोपी महिलाओं को किया गिरफ्तार


उन्होंने बताया कि दोनों महिलाओं को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया. कुक काउंटी सर्किट जज मैरी सी. मारूबियो के समक्ष मंगलवार को पेश किए जाने पर महिलओं के वकील ने कहा कि उन्होंने खुद को बचाने के लिए हमला किया और दोनों को ‘बायपोलर डिस्ऑर्डर’ है.


यह भी पढ़ें.


Birthday Special: माइक्रोसाफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स का 65वां जन्मदिन, 30 मिलियन डॉलर में खरीदी थी एक किताब


जन्मदिन के मौके पर गलती से बच्चे ने खुद को मार ली गोली, मौके पर हुई मौत