नई दिल्ली: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस को लेकर दहशत का माहौल है. इससे बचने के लिए लोग तमाम तरह के उपाय करते नजर आ रहे हैं. ज्यादातर जगहों पर लॉकडाउन कर दिया गया है. आलम ये है कि अगर कोई छींकता है या खांसता है तो हम दूर भागने लगते हैं. अमेरिका में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक सुपरमार्केट ने महिला के खांसने पर करीब 26 लाख रुपये का सामान बाहर फेंक दिया है.


अमेरिका के गेरिटीज सुपरमार्केट के मालिक जोइ फासुला ने ये पूरा वाक्या फेसबुक पर शेयर किया. फासुला ने बताया कि बुधवार दोपहर एक महिला स्टोर में आई और जानबूझकर फलों, सब्जियों के साथ अन्य सामान पर खांसने लगी.


सुपरमार्केट के मालिक ने इसके बाद पुलिस को बुलाया और मामले की जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक महिला को क्रॉनिक की समस्या थी. वहीं बताया ये भी जा रहा है कि महिला प्रैंक कर रही थी. लेकिन सुपरमार्केट के मालिक का कहना है कि हम कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं और इसी लिए हमनें सुपरमार्केट में रखा सारा सामान फेंक दिया. उन्होंने बताया कि हमें करीब 26 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.


सुपरमार्केट के मालिक ने पुलिस के साथ मिलकर उन सभी जगहों को सैनिटाइज किया जहां जहां से वो महिला गुजरी थी. बता दें कि अमेरिका में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई है और करीब 1200 लोगों की मौत हो गई है.


ये भी पढ़ें


Coronavirus: लॉकडाउन के चलते बंद हुए कारखाने, दुनियाभर में कंडोम की सप्लाई में आ सकती है कमी

दिल्ली: सिसोदिया बोले- लॉकडाउन का पालन करें, बेघरों के लिए हम स्कूलों को नाइट शेल्टर में बदल रहे हैं