अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन क्या पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से बात करेंगे. इस बात को लेकर व्हाइट हाउस के एक बड़े अधिकारी ने इस बात को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि वह इस बात का अनुमान नहीं लगा सकते कि राष्ट्रपित जो बाइडेन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से कब बात करेंगे. फिलहाल दोनों देशों के बीच उच्च स्तर की बातचीत हो रही है.


इसे देखते हुए लग रहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अभी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मिलने या बात करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा. वहीं राष्ट्रपति बाइडेन और भारत के पीएम मोदी के मुलाकात के बाद से पाकिस्तान अमेरिका की आलोचना कर रहा है.


व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने दी जानकारी


व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सोमवार को पत्रकारों ने उनसे यह सवाल किया कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जल्द ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को फोन करने वाले हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए जेन ने कहा कि मेरे पास इस बात का अनुमान लगाने के लिए कुछ नहीं है, अगर राष्ट्रपति बाइडेन कोई बात मुलाकात करेंगे तो हम निश्चित रूप से आपके साथ इसकी जानकारी साझा करेंगे.


इमरान ने संयुक्त राष्ट्र में की अमेरिका की आलोचना


शुक्रवार को जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच आपस में मुलाकात जारी थी तब उस वक्त पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान संयुक्त राष्ट्र के मंच पर थें. इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र के मंच से अफगानिस्तान में अमेरिका की कार्रवाइयों को लेकर तीखी आलोचना की, इसके अलावा उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके बीच प्रत्यक्ष संवाद की कमी पर अफसोस भी जताया.


प्रधानमंत्री मोदी से की कई बार बात


आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जब से राष्ट्रपति पद की शपथ ली है तब से लेकर अब तक कई मुद्दों पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद किया है. संवाद के अलावा अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात भी की थी.


वहीं राष्ट्रपति बाइडेन ने अबतक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से संपर्क नहीं किया है, हालांकि व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव साकी ने बताया कि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और बाइडेन प्रशासन के नेताओं के साथ उच्च स्तर पर संपर्क में है.


यह भी पढ़ें:


नॉर्थ ईस्ट, आंध्र प्रदेश और पंजाब में मैनेजमेंट पोस्ट पर सबसे अधिक हैं महिलाएं, जानें कौन सा राज्य है सबसे ऊपर


दिल्ली: सरकारी स्कूलों के बच्चे अब बढ़ेंगे 'देशभक्ति पाठ्यक्रम', केजरीवाल बोले- हमारा मकसद देशभक्ति जगाना है