वुहान: पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लेने वाला कोरोना वायरस कहां से आया, ये अभी भी रहस्य बना हुआ है. साल 2019 के नवंबर-दिसंबर महीने में चीन के वुहान से ये वायरस पूरी दुनिया में फैला. इस वायरस की उत्पत्ति की जांच के लिए कुछ दिनों पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की टीम वुहान पहुंची थी. इस टीम को कुछ अहम सुराग पता चले हैं. ये सुराग क्या हैं इसका खुलासा आने वाले दो-तीन दिनों में टीम की तरफ से किया जाएगा.
टीम के एक सदस्य ने बताया कि चीन ने उन्हें हर स्थान पर जाने और हर उस कर्मचारी से मिलने की अनुमति दे दी जिसका उन्होंने आग्रह किया था. पीटर डेसजक ने एसोसिएटेड प्रेस को शुक्रवार को बताया कि टीम के सदस्यों ने अपनी जांच में शामिल करने के लिए स्थानों और लोगों की एक लिस्ट दी थी जिसपर कोई आपत्ति नहीं जताई गई है. ब्रिटेन में जन्मे प्राणी विज्ञानी डेसजक ने कहा, “ हमसे पूछा गया था कि हम कहां जाना चाहते हैं. हमने अपनी एक लिस्ट दी थी... जिसे स्वीकार कर लिया गया. ’’ वह अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी के एनजीओ 'इको हेल्थ अलांयस' के अध्यक्ष भी हैं.
डेसजक ने बताया कि टीम ने स्थलों का दौरा पूरा कर लिया है और अगले कुछ दिन डेटा को खंगालेंगे और चीन के विशेषज्ञों से सलाह मशविरा करेंगे और बुधवार को अपनी रवानगी से पहले एक समाचार ब्रीफिंग में अपनी पड़ताल का सारांश पेश करेंगे. डेसज़क ने कहा, “ मैं यह नहीं बता सकता हूं कि हमें क्या मिला है क्योंकि हम उस समय पर हैं जहां टीमें अलग-अलग रास्ते, विभिन्न मुद्दों को देखते हुए एक साथ आ रही हैं."
कोरोना वायरस को लेकर ऐसा दावा किया गया कि ये वुहान की वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट से फैला. डेसजक ने इसका खंडन किया. उनके अलावा दूसरे वैज्ञानिकों ने भी इस बात का खंडन किया. चमगादडों से मनुष्य में इस वायरस के आने की कोई ठोस जानकारी नहीं मिली. वैज्ञानिकों ने लैब का भी दौरा किया.
इसके साथ ही डेसजक ने कहा कि हमें जो तब (शुरुआत में) पता नहीं था वो अब पता है. उन्होंने ज्यादा खुलासा तो नहीं किया लेकिन संक्षेप में एक अहम बात बताई. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों की जांच में मार्केट का अहम रोल सामने आया है. जब कोरोना के केस चीन में आए तो तुरंत फूड मार्केट को बंद कर दिया गया. लोग जल्दी में चले गए और वहां उपकरण और बर्तन छोड़ गए. वहां जो कुछ कुछ चल रहा था, उसका सबूत छोड़ चले गए और इन चीजों की हमने जांच की है.
म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के विरोध में उतरी जनता, यंगून में हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया