दुनिया का वो देश कौन सा है जहां अगले 5 सालों में तेजी से बढ़ने वाली है मुस्लिम आबादी? क्या भारत है वो मुल्क
Muslim population: अमेरिका, कनाडा समेत कई देशों में मुस्लिम देशों से आने वाले आप्रवासियों की संख्या पिछले कुछ वर्षों में लगातार बढ़ी है. यह प्रवृत्ति आगे भी जारी रहने की उम्मीद है.

Muslim population in America: दुनिया की कुल आबादी 800 करोड़ है. इसमें से मुसलमानों की जनसंख्या 200 करोड़ के पार है. इसका सबसे मुख्य कारण ये है कि दुनिया में कुल 57 ऐसे देश हैं, जो पूरी तरह से इस्लामिक हैं. हालांकि, इसके बावजूद आज कई देशों में मुसलमानों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्यू रिसर्च सेंटर ने एक रिपोर्ट जारी कि है, जिसके मुताबिक अमेरिका में अगले 5 सालों में काफी तेजी से मुसलमानों की आबादी बढ़ने वाली है.
रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में 2030 तक इस्लामिक धर्म को मानने वाले लोगों की जनसंख्या 6.2 मिलियन (62 लाख) हो जाएगी. मुस्लमानों की आबादी न सिर्फ अमेरिका बल्कि कनाडा अर्जेनटीना, ब्राजील और वेनेजुऐला में भी काफी तेजी से बढ़ने वाली है.
प्यू रिसर्च सेंटर की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में साल 2010 में मुसलमानों की संख्या 26 लाख थी, लेकिन यही आंकड़ा अगले महज 5 सालों में यानी 2030 में 62 लाख को छूने वाला है. यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से आप्रवासन और अमेरिकी मुसलमानों की औसत से अधिक प्रजनन दर के कारण हो रही है. कनाडा, अर्जेनटीना, ब्राजील और वेनेजुऐला में मुसलमानों की आबादी साल 2030 में क्रमांश 26 लाख, 12 लाख, 2 लाख 27 हजार और 1 लाख 21 हजार तक होने वाली है.
मुस्लिम जनसंख्या वृद्धि के प्रमुख कारण
आप्रवासन: अमेरिका, कनाडा समेत कई देशों में मुस्लिम देशों से आने वाले आप्रवासियों की संख्या पिछले कुछ वर्षों में लगातार बढ़ी है. यह प्रवृत्ति आगे भी जारी रहने की उम्मीद है. विशेष रूप से दक्षिण एशियाई, मध्य पूर्व और अफ्रीकी देशों से आने वाले मुस्लिम आप्रवासियों की संख्या में तेजी आई है.
उच्च प्रजनन दर: मुस्लिम समुदाय में औसत से अधिक प्रजनन दर भी जनसंख्या वृद्धि का एक मुख्य कारण है. मुस्लिम परिवारों में अक्सर अन्य समुदायों की तुलना में अधिक बच्चे होते हैं, जो मुस्लिम जनसंख्या को तेज़ी से बढ़ा रहे हैं.
2030 तक मुस्लिम जनसंख्या के वैश्विक संदर्भ में स्थान
2030 तक अमेरिका दुनिया में 43वीं सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाला देश बन सकता है, जबकि 2010 में यह 55वें स्थान पर था. यह वृद्धि इसे फ्रांस और रूस जैसे यूरोपीय देशों की मुस्लिम आबादी के करीब ला सकती है. 2030 तक,अमेरिका में मुस्लिमों की संख्या रूस (19 मिलियन) और फ्रांस (6.9 मिलियन) के बाद सबसे अधिक हो सकती है, जबकि यूनाइटेड किंगडम और जर्मनी में क्रमशः लगभग 5.6 मिलियन मुस्लिम होने का अनुमान है.
अमेरिका की कुल जनसंख्या में मुस्लिमों का हिस्सा
2010 में अमेरिका की कुल आबादी का लगभग 0.8 फीसदी हिस्सा मुस्लिमों का था, लेकिन 2030 तक यह प्रतिशत 1.7 फीसदी तक बढ़ने का अनुमान है. इस बढ़ती प्रवृत्ति के अनुसार, मुसलमान अमेरिका की आबादी में उतना ही बड़ा हिस्सा बन सकते हैं जितना कि यहूदी या एपिस्कोपेलियन (एंग्लिकन चर्च) हैं. उदाहरण के लिए, 2007 में किए गए प्यू फोरम के सर्वेक्षण के अनुसार, यहूदी अमेरिका की वयस्क आबादी का 1.7 फीसदी प्रतिनिधित्व करते हैं, जबकि एपिस्कोपेलियन 1.4 फीसदी हैं.
अमेरिकी मुस्लिम समाज का भविष्य
अमेरिका में मुस्लिम समुदाय का विकास न केवल जनसंख्या की दृष्टि से बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक प्रभाव के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण होने जा रहा है. मुस्लिम समुदाय का समाज में योगदान बढ़ेगा और वे विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

