जानिए कोरोना वायरस से बचाव के लिए बिल गेट्स किस तरह का मास्क पहनते हैं?
माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स अपनी बेलाग और सपाट टिप्पणी के लिए जाने जाते हैं.Wired के साथ चले इंटरव्यू में उन्होंने निजी मामलों समेत कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी.
कोरोना वायरस महामारी के दौर में मास्क पहनना जरूरी हो गया है. संक्रमण से बचने का मास्क एहतियाती उपाय है. विशेषज्ञ बाहर निकलने पर मास्क के इस्तेमाल को जरूरी बताते हैं. मास्क के बारे में उत्सुकता भी है और जिज्ञासा भी. लोग जानना चाहते हैं कि उन्हें किस तरह का मास्क पहनना चाहिए. एक इंटरव्यू में माइक्रोसॉफट के सह संस्थापक बिल गेट्स से उनके मास्क के बारे में पूछा गया.
बहुत बदसूरत सामान्य मास्क पहनते हैं बिल गेट्स
Wired के सवाल के जवाब में उन्होंने बताया, "मैं 'बहुत बदसूरत सामान्य मास्क' का इस्तेमाल करता हूं. मेरा मास्क सर्जिकल जैसा नजर आने वाला होता है." उन्होंने प्रतिदिन मास्क बदलने के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा, "हो सकता है मुझे डिजाइनर या क्रिएटिव मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए." महामारी के खत्म होने की संभावना के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वैक्सीन पर किया जा रहा अद्भुत प्रयोग शानदार है. इससे लगता है कि अमीर मुल्कों में महामारी 2021 के आखिर तक खत्म हो सकती है जबकि पूरी दुनिया को 2022 तक इससे मुक्ति मिलने की संभावना है.
माइक्रोसॉफ्ट की टिकटॉक के साथ डील को बताया जहर
वर्तमान में कई मुल्कों की तरफ से आलोचना झेल रही चीनी कंपनी टिकटॉक पर भी सवाल किए गए. पूछा गया कि माइक्रोसॉफ्ट टिकटॉक का अधीग्रहण करने के लिए समझौते का प्रयास कर रही है. उन्होंने जवाब में टिकटॉक के साथ माइक्रोसॉफ्ट की डील को 'जहर का प्याला' बताया. उन्होंने कहा कि कौन जानता है डील के साथ क्या होने जा रहा है. माइक्रोसॉफ्ट के सोशल मीडिया कारोबार में उतरने पर भी उन्होंने बेबाकी से राय रखी. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का कारोबार आसान खेल नहीं है.
सावधान! आपके फोन में मौजूद फोटो और वीडियो हो सकते हैं लीक, हैकर्स ऐसे पहुंचा सकते हैं नुकसान
अगर आप भी लेने जा रहे हैं नया स्मार्टफोन, तो ये जानकारी लेना बिल्कुल भी न भूलें