रूस-यूक्रेन जंग के बीच व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप और पुतिन को बताया 'डरपोक सुअर'
व्हाइट हाउस (White House) के डिप्टी प्रेस सचिव एंड्रयू बेट्स (Andrew Bates) ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को डरपोक सुअर बताया है.
![रूस-यूक्रेन जंग के बीच व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप और पुतिन को बताया 'डरपोक सुअर' White House Andrew Bates compares Donald Trump Vladimir Putin pigs rubbing snouts together Ukraine Crisis रूस-यूक्रेन जंग के बीच व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप और पुतिन को बताया 'डरपोक सुअर'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/23/53f39a510f3972775c5ef8511485ba34_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रूस और यूक्रेन के बीच खूनी जंग जारी है. इस बीच व्हाइट हाउस (White House) की ओर से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर कड़ी टिप्पणी की गई है. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने ट्रंप और पुतिन की तुलना सुअरों से की है. व्हाइट हाउस के डिप्टी प्रेस सचिव एंड्रयू बेट्स (Andrew Bates) ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को डरपोक सुअर बताया है. उन्होंने कहा कि दोनों डरपोक सुअरों की तरह व्यवहार कर रहे हैं. गुरुवार को पोस्ट किए गए एक ट्वीट में बेट्स का व्यापक पक्ष आया जब उन्होंने एक आर्टिकल साझा किया जिसमें ट्रंप द्वारा दिए गए भाषण के कोट्स थे.
व्हाइट हाउस ने ट्रंप और पुतिन को बताया डरपोक सुअर
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को लेकर टिप्पणी तब आई जब रूस ने यूक्रेन पर पूरी तरह से सैन्य हमला किया है. यूक्रेन (Ukraine ) में रूसी सैनिकों के हमले में पहले से ही कई लोगों की मौत हो चुकी है. यूक्रेन में लोगों की सुरक्षा खतरे में हैं और लाखों की संख्या में लोग इस माहौल से भयभीत हैं. इस घटनाक्रम को दूसरे विश्वयुद्ध के अंत के बाद यूरोप में सबसे बड़े सैन्य संघर्ष के रूप में देखा जा रहा है. रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जा करने की पूरी कोशिश कर रही है. भारी लड़ाई के बाद पास के चेरनोबिल क्षेत्र पर पहले ही कब्जा कर लिया गया है. रूसी हमले में अब तक कई लोग मारे जा चुके हैं.
रूस और यूक्रेन में जंग जारी
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का फिलीपींस के रोड्रिगो दुतेर्ते और उत्तर कोरिया के किम जोंग उन (Kim Jong Un) सहित सत्तावादी नेताओं की प्रशंसा करने का इतिहास रहा है. इसके साथ ही ट्रंप लंबे वक्त से व्लादिमीर पुतिन की प्रशंसा कर रहे हैं और उन्हें अपना दोस्त बताते रहे हैं. पुतिन की सरकार ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को बढ़ावा देने का इरादा किया था. ट्रंप रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई का एक तरह से समर्थन करते भी दिखते हैं. जो अमेरिका और उसके पश्चिमी सहयोगियों के लिए चौंकाने वाली घटना की तरह है. बता दें कि जो बाइडेन प्रशासन ने गुरुवार सुबह रूस को अपने पड़ोसी राज्य यूक्रेन पर हमले के लिए दंडित करने के इरादे से नए प्रतिबंधों के घोषणा की है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)