वॉशिंगटन: बीबीसी, सीएनएन और द न्यूयॉर्क टाइम्स के अलावा कुछ और मीडिया आउटेलेट्स को अमेरिका के प्रेस सेकेरेट्री सीन स्पाइसर के आडियंस लिस्ट से हटा दिया गया है. इसके पीछे कोई कारण नहीं दिया गया है. ये ट्रंप के उस बयान के थोड़ी देर बाद किया गया जिसमें उन्होंने कहा कि फेक न्यूज़ (झूठी ख़बरें) फैलाने वाले देश के दुश्मन हैं. ट्रंप उनकी आलोचना की वजह से लंबे समय से सीएनएन और द न्यूयॉर्क टाइम्स को घेरते आए हैं.
बीते दिनों एक रिपोर्ट आई थी कि ट्रंप के सहायकों के तार रूस से जुड़े हुए हैं. बताया जा रहा है कि ऐसी रिपोर्ट्स ने ट्रंप को काफी भड़काने का काम किया है. ट्रंप के झूठी ख़बरें फैलाने वाले बयान के बाद प्रेस ब्रीफिंग के लिए जब मीडिया को बुलाया गया तब इस लिस्ट से बीबीसी, सीएनएन और द न्यूयॉर्क टाइम्स के अलावा कई और मीडिया आउटलेट्स का नाम इस लिस्ट से गायब है.
जिन मीडिया आउटलेट्स को आमंत्रण दिया गया था उनमें एबीसी, फॉक्स न्यूज़, ब्रेटबर्ट न्यूज़, रॉयटर्स और वॉशिंगटन टाइम्स का नाम शामिल है. जब स्पाइसर से पूछा गया कि कुछ मीडिया संस्थानों को इससे बाहर क्यों रखा गया तो उन्होंने कहा कि वे व्हाइट हाउस में आने वाले रिपोर्टर्स की संख्या में विविधता लाना चाहते हैं. उन्होंने ऐसी चेतावनी भी दी कि व्हाइट हाउस झूठी जानकारी और ख़बरों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने जा रहा है. जिन मीडिया संस्थानों को इससे बाहर रखा गया उनमें पॉलिटिको, बज़फीड और डेली मेल भी शामिल हैं लेकिन सीएनएनए इकलौत सबसे बड़ा अमेरिकी मीडिया संस्थान है जिसे एंट्री नहीं दी गई.
ट्रंप ने व्हाइट हाउस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में BBC, CNN जैसे मीडिया हाउस की एंट्री बैन की
एबीपी न्यूज़, वेब डेस्क
Updated at:
25 Feb 2017 10:04 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -