Jill Biden Covid Positive: अब जिल बाइडेन हुईं संक्रमित, कुछ दिनों पहले अमेरिकी राष्ट्रपति को भी हुआ था कोरोना
Jill Biden Covid Positive: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के ठीक होने के कुछ दिनों बाद उनकी पत्नी जिल बाइडेन कोरोना से संक्रमित मिली हैं.
America First Lady Jill Biden Covid Positive: अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन (Jill Biden) कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. व्हाइट हाउस (White House) की ओर से कहा गया कि प्रथम महिला जिल बाइडेन कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमित मिली हैं. हालांकि वे कोरोना के हल्के लक्षणों का अनुभव कर रही हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के ठीक होने के कुछ दिनों बाद ही उनकी पत्नी और अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन कोरोना से संक्रमित हुई हैं.
वह दक्षिण कैरोलिना में राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ छुट्टियां मना रही थीं, जब उन्हें सोमवार को कोरोना के लक्षणों का अनुभव हुआ. जिसके बाद उनका टेस्ट किया गया जिसमें वे पॉजिटिव मिलीं. जिल बाइडेन के कार्यालय की ओर कहा गया कि वे कोरोना टेस्ट में दो बार नेगेटिव आने के बाद व्हाइट हाउस लौट आएंगी. उनके प्रवक्ता ने कहा कि अपने नियमित परीक्षण के दौरान सोमवार को कोरोना टेस्ट में नेगेटिव आने के बाद उन्हें उसी दिन देर शाम को ठंड जैसे लक्षण विकसित होने लगे.
वेकेशन होम में रहेंगी क्वारंटीन
प्रवक्ता ने कहा कि रैपिड एंटीजन टेस्ट में उनकी रिपोर्ट फिर से नेगेटिव आई, लेकिन फिर पीसीआर टेस्ट में कोरोना की पुष्टि हुई. उन्हें एंटीवायरल दवा पैक्सलोविड लेने की सलाह दी की गई है. फर्स्ट लेडी कम से कम पांच दिनों के लिए वेकेशन होम में क्वारंटीन रहेंगी. फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन को दो बूस्टर के साथ वैक्सीन के दोनों डोज लगाए जा चुके हैं.
राष्ट्रपति 7 अगस्त को ही हुए हैं रिकवर
व्हाइट हाउस (White House) ने कहा कि मंगलवार को कोरोना टेस्ट में राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) नेगेटिव मिले हैं, लेकिन रोग नियंत्रण और रोकथाम गाइडलाइंस के अनुरूप उन्हें 10 दिनों के लिए घर के अंदर मास्क पहनना होगा. व्हाइट हाउस ने कहा कि वह राष्ट्रपति के टेस्ट को भी बढ़ाएगा और उन परिणामों की रिपोर्ट करेगा. हाल ही में कोरोना से संक्रमित होने के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन 7 अगस्त को इस बीमारी से रिकवर हुए थे.
ये भी पढ़ें-
Explained: अमेरिका में मंकीपॉक्स को लेकर हेल्थ इमरजेंसी का एलान, क्या आपको भी चिंता करनी चाहिए?
Moderna Vaccine: UK ने अपडेटेड मॉडर्ना वैक्सीन को दी मंजूरी, ओमिक्रॉन वेरिएंट के खिलाफ है असरदार