Russia-Ukraine War: व्हाइट हाउस ने क्रीमिया पुल (Crimean bridge) पर हुए विस्फोट के बारे में किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. इसके साथ ही कहा है कि यूक्रेन (Ukraine) की मदद हम करते रहेंगे. ये पुतिन (Vladimir Putin) ही थे जिन्होंने इस युद्ध को शुरू किया था, वो चाहें तो इसे खत्म कर सकते हैं. व्हाइट हाउस (White House) ने रविवार को विस्फोट पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया है.


व्हाइट हाउस की तरफ से बयान में कहा गया है कि अमेरिका यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति करना जारी रखेगा और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ही यूक्रेन पर आक्रमण कर इस युद्ध को शुरू कर दिया था और अगर वह चाहें तो इसे अब समाप्त कर सकते हैं.


राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता की दो टूक-पुतिन खत्म कर सकते हैं युद्ध


व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने एबीसी के "दिस वीक" कार्यक्रम में कहा, "क्रीमिया पुल पर विस्फोट के बारे में रिपोर्ट में जोड़ने के लिए हमारे पास वास्तव में कुछ भी नहीं है. मेरे पास इस बारे में आज सुबह कहने के लिए कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं आपको जो बता सकता हूं वह यह है कि पुतिन ने इस युद्ध की शुरुआत की थी और पुतिन आज चाहें तो बस अपने सैनिकों को यूक्रेन से बाहर निकालकर इसे समाप्त कर सकते हैं."


क्रीमिया पुल पर हुआ था विस्फोट


बता दें कि शनिवार को 19 किलोमीटर लंबे क्रीमियन ब्रिज में ट्रक में हुए विस्फोट के बाद क्रीमिया प्रायद्वीप की ओर जा रही एक ट्रेन के सात ईंधन टैंक में आग लग गई थी. रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाले इस प्रमुख पुल पर हुए विस्फोट के बाद 8 अक्टूबर को पुल पर यातायात फिर से शुरू हो गया है. इसे क्रेमलिन के प्रायद्वीप के कब्जे के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है. बताया गया है कि पुल पर हुए एक विस्फोट के बाद पुल आंशिक रूप से नष्ट हो गया था जिसके बाद मास्को ने यूक्रेन पर ट्रक बम विस्फोट का आरोप लगाया था.


ये भी पढ़ें:

Watch: इस्लामाबाद के सेंटॉरस मॉल में लगी भीषण आग-मची भगदड़, मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां


Russia Ukraine War: यूक्रेन जंग को लेकर अब क्या प्लान बना रहे हैं पुतिन? बुलाई सुरक्षा परिषद की मीटिंग