एक्सप्लोरर
ट्रंप की धमकी के बाद WHO ने की वैश्विक एकता की अपील, कहा- राजनीति ना करें
दुनिया भर में कोरोना का प्रकोप बना हुआ है. सभी देश कोरोना को फैलने से रोकने में हर संभव प्रयास कर रहे है. दुनिया में कोरोना से संक्रिमित लोगों की संख्या 15 लाख से अधिक है तो वहीं कोरोना से मरने वालों का आकड़ा 88 हज़ार 592 जा पहुंचा है.
![ट्रंप की धमकी के बाद WHO ने की वैश्विक एकता की अपील, कहा- राजनीति ना करें WHO appeals for global unity on virus, tells Trump not to do politics. ट्रंप की धमकी के बाद WHO ने की वैश्विक एकता की अपील, कहा- राजनीति ना करें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/09195037/BeFunky-collage-17.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जिनेवा: अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन को आर्थिक मदद ना करने के फैसले पर डब्लूएचओ का बयान, कहा राजनीती करने का समय नहीं एकता दिखाने का है. दरअसल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डब्लूएचओ को आर्थिक मदद से इंकार किया था. जिसके बाद डब्लूएचओ ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में वैश्विक एकता की अपील की है. कोराना वायरस चीन से फैली और पूरी दुनिया में अब इसका प्रकोप है. गौरतलब है कि ट्रंप ने डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडहनोम घेब्रेयेसस पर चीन का पक्ष लेने का आरोप लगाया है. संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी को पहले महामारी से लड़ने में बहुत धीमा कदम उठाने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है.
टेड्रोस ने अमेरिका से आरोप-प्रत्यारोप के खेल में लिप्त होने के बजाय चीन के साथ मिलकर बीमारी का मुकाबला करने का आग्रह किया. टेड्रोस ने जिनेवा में एक प्रेस ब्रीफिंग में बताया, ‘‘अमेरिका और चीन को एक साथ आना चाहिए और इस खतरनाक दुश्मन से लड़ना चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘सभी राजनीतिक दलों का ध्यान अपने लोगों को बचाने पर होना चाहिए. कृपया इस वायरस पर राजनीति न करें.’’ डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा, ‘‘यदि आप और लाशें नहीं देखना चाहते हैं, तो आप इसका राजनीतिकरण न करें. यह आग से खेलने जैसा है’’
मरने वालों की संख्या और संक्रमितों की संख्या का हवाला देते हुए टेड्रोस ने कहा, ‘‘भगवान की खातिर... कृपया ऐसा न करें.’’ गौरतलब है कि ट्रम्प ने कहा था, ‘‘हम डब्ल्यूएचओ पर खर्च की जाने वाली राशि पर रोक लगाने जा रहे हैं. हम इस पर बहुत प्रभावशाली रोक लगाने जा रहे हैं.’’ विश्व स्वास्थ्य संगठन का मुख्यालय जिनेवा में स्थित है और उसे अमेरिका की ओर से बड़ी धनराशि मिलती है. ट्रंप ने आरोप लगाया, ‘‘उनको मिलने वाले वित्तपोषण का अधिकांश या सबसे बड़ा हिस्सा हम उन्हें देते हैं. जब मैंने यात्रा प्रतिबंध लगाया था तो वे उससे सहमत नहीं थे और उन्होंने उसकी आलोचना की थी. वे कई चीजों के बारे में गलत रहे हैं. उनके पास पहले ही काफी जानकारी थी और वे काफी हद तक चीन केंद्रित लग रहे हैं.’’
कोरोना वायरस से अब तक दुनियाभर में 80,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 14 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं।
ये भी पढ़े.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)