WHO को ट्रंप से उम्मीद आगे से बंद नहीं होगी फंडिंग, कहा- लोगों को बचाने का काम जारी रहेगा
ट्रेडोस अदनोम घेब्रेयसस कहना है कि अमेरिका दोबारा WHO में फंडिंग करने का विचार कर सकता है.राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने WHO को आर्थिक मदद देने से मना कर दिया था.
जिनेवा: देश और दुनिया में कोरोना का कोहराम जारी है. वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ट्रेडोस अदनोम ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि स्वास्थ्य एजेंसी की फंडिंग रोके जाने के फैसले पर अमेरिका दोबारा विचार करेगा. उन्होंने कहा कि वह अमेरिकी सांसदों की ओर से इस्तीफा मांगे जाने के बाद भी कोरोना से लड़ने और लोगों का ‘जीवन बचाने’ के लिए काम करते रहेंगे.
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ट्रेडोस अदनोम घेब्रेयसस ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अमेरिका इस महामारी के बीच यह विश्वास करता है कि डब्ल्यूएचओ ‘सुरक्षित रहने के लिए एक महत्वपूर्ण निवेश है, न कवेल दूसरों के लिए बल्कि खुद के लिए भी.’’ बता दें कि पिछले सप्ताह राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी की अस्थायी तौर पर फंडिंग रोकने की घोषणा की थी.
देश में नहीं थम रहा है कोरोना का कहर
बता दें कि देश में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. भारत में अब तक कुल 20471 लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. एक्टिव पेशंट 15859 हैं यानी जिनका इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 3959 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके है. वहीं अब तक संक्रमण से 652 की मौत हुई है. मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना से मौत के 49 और संक्रमण के 1486 नये मामले सामने आये हैं.
देश में कोविड-19 के 15,859 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, 3,959 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और एक मरीज दूसरे देश चला गया. मंत्रालय का दावा है कि अब तक संक्रमित हुये मरीजों में 19 प्रतिशत से अधिक मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गये हैं. संक्रमण के कुल मामलों में से 77 लोग विदेशी हैं.
पढ़ें-
देश में कोरोना मरीजों की संख्या 20 हजार के पार, मरने वालों का कुल आंकड़ा 652 हुआ
COVID-19: 27 अप्रैल को राज्यों के सीएम के साथ फिर बैठक करेंगे पीएम मोदी, ये तीसरी चर्चा होगी