Monkeypox: यौन संबंधों से भी मंकीपॉक्स फैलता है, इस बात की पुष्टि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने की है. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि उसने पहली बार डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में यौन संबंधों के बाद संक्रमित हुए मरीज को पाया है, जिसके बाद यह कन्फर्म हो गया है कि यौन संबंधों से भी मंकीपॉक्स फैलता है. बता दें कि अफ्रीकी देश कांगो में इन दिनों बड़े पैमाने पर मंकीपॉक्स का संक्रमण फैल रहा है. इससे पहले अफ्रीकी वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि इस बीमारी को रोकना और अधिक कठिन हो सकता है.
गुरुवार देर रात जारी एक बयान में, संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा कि बेल्जियम के एक निवासी ने मार्च में कांगो की यात्रा की और कुछ ही समय बाद उसे मंकीपॉक्स से संक्रमित पाया गया. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि संक्रमित व्यक्ति गे है और उसके कांगो में कई पुरुषों के साथ शारीरिक संबंध बनाए. ऐसे में बेल्जियम के व्यक्ति के साथ-साथ उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने वाले अन्य पांच लोग भी मंकीपॉक्स से संक्रमित पाए गए हैं.
यौन संबंधों से फैलता है मंकीपॉक्स
डब्ल्यूएचओ सलाहकार समूहों में शामिल नाइजीरियाई वायरोलॉजिस्ट ओयेवले टोमोरी ने कहा कि यह अफ्रीका में यौन संबंधों के कारण हुआ पहला मामला है. हालांकि इससे पहले इस तरह के दावे को खारिज कर दिया गया था कि यौन संबंधों से मंकीपॉक्स फैलता है. बता दें कि मध्य और पश्चिमी अफ्रीका में बीते कई दशकों से मंकीपॉक्स एक महामारी बनी हुई है. वैज्ञानिकों का दावा है कि यह आमतौर पर यह चूहों से इंसानों में फैला है. जिसके बाद से यह यौन संबंध बनाने के बाद भी फैल रहा है.
वैश्विक इमरजेंसी करार दे चुका है WHO
गौरतलब है कि पिछले साल यूरोप समेत 100 से ज्यादा देशों में मंकीपॉक्स के मामले सामने आए थे, जिसे देखते हुए डब्लूएचओ ने इसे वैश्विक इमरजेंसी करार दिया था. अब तक इसके लगभग 91,000 मामले सामने आ चुके हैं. WHO के अनुसार, कांगो में दर्जनों ऐसे क्लब हैं जहां पुरुष अन्य पुरुषों के साथ यौन संबंध बनाते हैं. ऐसे में इस बीमारी के फैलने की आशंका ज्यादा है.