Who is Adil Raja: आदिल राजा...पाकिस्तान में इन दिनों ये नाम चर्चा में है. आदिल राजा ने शीर्ष सेना अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनके दावे ने पाकिस्तान में सियासी भूचाल ला दिया है. आपको बता दें कि आदिल राजा एक्स-सर्विसमैन सोसाइटी के पूर्व प्रवक्ता और सेवानिवृत्त मेजर हैं. 


उन्होंने शीर्ष सेना अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि वे लोकप्रिय पाकिस्तानी अभिनेत्रियों और मॉडलों को ‘हनी ट्रैप’ के रूप में इस्तेमाल करते हैं. आइए जानते हैं कौन है आदिल जिनकी पाकिस्तान में खूब हो रही है चर्चा


कौन हैं आदिल राजा


आदिल राजा के बारे में जानकारी उनके लिंक्डइन पेज पर मिलता है. पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक वो पाकिस्तान के एक युद्ध में घायल वयोवृद्ध हैं. एक्स-सर्विसमैन सोसाइटी के पूर्व प्रवक्ता हैं. वह करंट अफेयर्स और अंतरराष्ट्रीय संबंधों से संबंधित विभिन्न ऑनलाइन पेजों/वेबसाइटों के मालिक होने का भी दावा करते हैं. पर्सनल ब्लॉग भी लिखते हैं. वह पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान के प्रबल समर्थक हैं.


क्या था आदिल राजा का आरोप 


पाकिस्तान के रिटायर्ड सैन्य अधिकारी और पूर्व प्रवक्ता मेजर आदिल राजा ने  खुलासा कर बवाल खड़ा कर दिया है. रिटायर्ड सैन्य अधिकारी के अनुसार पाकिस्तान सेना के अधिकारी देश की मॉडल और अभिनेत्रियों का इस्तेमाल हनी ट्रैप के रूप में करते हैं. उन्होंने इस बात का खुलासा अपने YouTube चैनल पर किया है.  


आदिल राजा ने 'सोल्जर स्पीक्स' नाम के चैनल पर दावा किया है कि कुछ पाकिस्तानी अभिनेत्रियां और मॉडल का इस्तेमाल जनरल बाजवा और पूर्व आईएसआई प्रमुख फैज हमीद हनी ट्रैप के रूप में करते हैं. इस दौरान आदिल राजा ने अभिनेत्रियों का पूरा नाम नहीं बताया है हालांकि उन्होंने अभिनेत्रियों के  नाम के पहले अक्षर का खुलासा किया है.


सजल अली ने दी प्रतिक्रिया 


आदिल ने चार अक्षर वाले नाम का जिक्र अपनी वीडियो में किया है. उनमें एमएच, एमके, केके, एसए हैं. जिसके बाद से लोग सोशल मीडिया पर मेहविश हयात, माहिरा खान, कुब्रा खान और सजल अली को ट्रोल कर रहे हैं. इसी बीच अब सजल एली ने पूरे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सजल ने ट्वीट किया है कि बहुत दुख की बात है कि हमारा देश नैतिक रूप से पतित और बदसूरत होता जा रहा है, यहां किसी भी लड़की के चरित्र पर सवाल उठाना आम बात हो गई है.