ऑस्ट्रेलिया (Australia) में नई सरकार के मंत्रियों ने शपथ ले ली है. बड़ी बात यह है कि देश में पहली बार कैबिनेट में किसी मुस्लिम महिला को जगह मिली है. ऐनी एली (Anne Aly) ने ऑस्ट्रेलिया की पहली महिला मुस्लिम मंत्री (First Muslim Women) के रूप में शपथ ली. गवर्नर-जनरल डेविड हर्ले ने राजधानी कैनबरा में आयोजित समारोह में नए प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के नेतृत्व में इन मंत्रियों का शपथ ग्रहण कराया. दिलचस्प बात है कि नई सरकार में रिकॉर्ड 13 महिला मंत्रियों को शामिल किया गया है.  


गौर करने वाली बात यह है कि पहली महिला मुस्लिम मंत्री ऐनी एली ने हाथ में कुरान लेकर शपथ ली. एद हुसिक कैबिनेट में सेवा देने वाली पहली मुस्लिम बनीं. लिंडा बर्नी जातीय मामलों के मंत्री के रूप में सेवा करने वाली पहली महिला और एकमात्र दूसरी स्थानीय मूल की व्यक्ति बनीं. 


कौन हैं ऐनी अली?


बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 55 साल की ऐनी अली का जन्म मिस्र में हुआ और जब वह दो साल की थीं, तब उनका परिवार सिडनी में आकर बस गया. अली प्रोफेसर और शिक्षाविद रही हैं. अली ने एडिथ कोवान यूनिवर्सिटी से पीएचडी की डिग्री ली थी. राजनीति में आने से पहले यह पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया प्रशासन में कई अहम पदों पर रह चुकी हैं. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया से सांसद चुनी गईं ऐनी अली पहले लेबर पार्टी की कार्यकर्ता थीं. इसके बाद वह पार्टी की यूनियन सदस्य बनीं और अब देश की पहली मुस्लिम मंत्री बनी हैं.


नई सरकार में रिकॉर्ड 13 महिला शामिल


नई सरकार में नियुक्त 30 मंत्रियों में से लगभग आधी महिलाएं हैं. कैबिनेट की प्रमुख भूमिकाओं में महिलाओं के पास 23 में से 10 विभाग हैं. लेबर पार्टी ने 150 सीटों वाले सदन में बहुमत हासिल करने के लिए पर्याप्त सीटें हासिल की हैं. पीएम अल्बनीज के मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरों के साथ-साथ कुछ ऐसे सांसद भी शामिल हैं, जिन्होंने 9 साल पहले सत्ता में रही पिछली लेबर सरकार में सेवा की थी. 


पीएम अल्बनीज ने पहले ही ले ली थी शपथ


पीएम अल्बनीज और विदेश मंत्री पेनी वोंग ने पिछले हफ्ते की शुरुआत में शपथ ली थी ताकि वे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शिखर सम्मेलन के लिए तोक्यो जा सकें.


यह भी पढ़ें-


Monkeypox: ब्रिटेन में एक से दूसरे व्यक्ति में फैल रहा मंकीपॉक्स, जानिए क्या यौन संबंध से भी फैलता है ये वायरस?


S Jaishankar: एस जयशंकर ने कनाडा की विदेश मंत्री से फोन पर की बात, चरमपंथियों की रोकथाम समेत कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा