(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Imran Khan: इमरान खान के साथ ऑडियो लीक से सुर्खियों में आई आयला मलिक कौन हैं, जानें उनका सफर
Imran Khan Audio Leak Case: आयला मलिक इमरान खान की पार्टी जुड़ी हुई हैं. वह पाकिस्तानी सांसद भी रह चुकी हैं. ऐसा कहा जाता है कि आयला और इमरान लंबे समय से प्यार में हैं.
Imran Khan Audio Leak: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इन दिनों विवाद में घिरे नजर आ रहे हैं. जब से इमरान खान के फोन कॉल के ऑडियो लीक हुए हैं, पाकिस्तान में सियासत काफी गर्म हो गई है. इस लीक ऑडियो में इमरान खान कथित तौर पर किसी महिला के साथ अश्लील बातें करते हुए सुनाई दे रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस ऑडियो को जानबूझकर लीक किया गया है.
ऐसा कहा जा रहा है कि जनरल बाजवा और आईएसआई चीफ से पंगा लेना इमरान के लिए महंगा पड़ गया है. ऐसा दावा किया जा रहा कि ऑडियो में जिस महिला की आवाज़ सुनाई दे रही है वे आयला मलिक हैं.
कौन है आयला मलिक?
आयला का जन्म 6 अक्टूबर 1970 को पाकिस्तान के मियांवाली में हुआ था. आयला 52 वर्ष की हैं. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पाकिस्तान में पूरी की है. उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए वह विदेश चली गई थीं. आयला एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके दादा आमिर मुहम्मद खान पश्चिमी पाकिस्तान के गवर्नर थे. उनकी बहन सुमैरा मलिक भी एक राजनीतिज्ञ हैं. सुमैरा 2002 से अक्टूबर 2013 तक पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की सदस्य थीं. उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में मास्टर ऑफ आर्ट्स किया है. आयला पाकिस्तान में एक पत्रकार के रूप में भी काम कर चुकी हैं. आयला कि शादी पाकिस्तान के बड़े नेता यार मुहम्मद से हुई थीं. इनके दो बच्चे भी हैं.
इमरान को देश का हीरो बताया था
राजनीति में आने से पहले आयला टीवी पर एंकरिंग करती थी. 2009 में, इमरान खान आयला के टीवी शो में दिखाई भी दिए थे. ऐसा कहा जाता है कि आयला और इमरान लंबे समय से प्यार में हैं. आयला को इमरान बहुत पसंद थे. उन्होंने एक इवेंट के दौरान इमरान को देश का हीरो भी कहा था.
आयला पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत नेता
आयला मलिक को पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत नेताओं में से एक माना जाता है. वह पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) के शीर्ष चेहरों में से एक हैं. उन्होंने इमरान खान के लिए चुनाव प्रचार की कमान भी संभाली थी.
आयला का सियासी सफर
आयला मलिक ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 1998 में अपने मामा फारूक अहमद लेघारी की मिल्लत पार्टी से की थी. फारूक अहमद लेघारी पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति रह चुके हैं. मलिक 2002 और 2007 के बीच नेशनल असेंबली की सदस्य भी रह चुकी हैं. 2011 में, वह इमरान खान की पीटीआई में शामिल हो गईं और इसके सोशल मीडिया सेल का नेतृत्व करने लगीं थी. 2017 में उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी. साल 2013 में उन्हें मियांवाली से टिकट मिला था. हालांकि डॉक्यूमेंट्स को लेकर हुए विवाद के चलते वह चुनाव में नहीं खड़ी हो सकी थीं.
ये भी पढ़ें-