कौन है कैलिफोर्निया का मॉन्स्टर, जिसे दी गई 707 साल की सजा
खुद को सजा सुनाए जाने से पहले मैथ्यू जाक्रजेवस्की ने कहा कि बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए उसे खुद पर गर्व है. वहीं, कई परिवारों ने मैथ्यू से अपने बच्चों के लिए सर्विस लेने पर अफसोस जताया है.
![कौन है कैलिफोर्निया का मॉन्स्टर, जिसे दी गई 707 साल की सजा who is California Monster Nanny Matthew Zakrzewski sentenced to 707 years jail for molesting children कौन है कैलिफोर्निया का मॉन्स्टर, जिसे दी गई 707 साल की सजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/20/933a914ec844b108af960e3a7f58dac21700459744693628_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कैलिफॉर्निया में 16 बच्चों के साथ छेड़खानी और गलत हरकत करने के लिए 707 साल की सजा पाने वाले मॉनस्टर नैनी काफी चर्चाओं में है. यह शख्स मेल नैनी के तौर पर काम करता था और बहुत से लोगों ने अपने बच्चों की देखभाल के लिए उसे हायर किया हुआ था. 16 बच्चों को इसने अपना शिकार बनाया, जिनकी उम्र 2 से 12 साल है. बच्चों को अश्लील वीडियो दिखाने और उनके साथ गलत हरकत करने समेत 34 तरह के अपराधों का दोषी पाया गया है.
इस शख्स का नाम मैथ्यू जाक्रजेवस्की है, जिसे पीड़ित बच्चों के परिवार अब मॉनस्टर नैनी कह रहे हैं. मैथ्यू ने इन बच्चों के साथ जो किया है, उसके लिए पीड़ितो बच्चों के परिवारों ने इसे मौत की सजा देने की भी मांग की. उनका कहना है कि उसने बच्चों का बचपन खराब कर दिया. हियरिंग के दौरान, मामले की सुनवाई कर रहे ओरेंज काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी टॉड स्पाइजर ने कहा कि मैथ्यू ने इन बच्चों से उनका बचपन छीन लिया. उन्होंने कहा कि ये बच्चे कभी उन लोगों को नहीं जान पाएंगे, जो ये बनना चाहते थे क्योंकि एक दरिंदे ने इनसे इनका बचपन छीन लिया, जो भगवान के वेश में इनकी जिंदगी में आया था.
साल 2014 से 2019 के बीच बच्चों को बनाया शिकार
मैथ्यू जाक्रजेवस्की खुद को ऑरिजनल बेबी सिटर बताता था और बेबी सिटिंग, मार्गदर्शक, छुट्टियों और रात के समय बेबी सिटिंग जैसी सर्विस देता था. उसने एक वेबसाइट भी बनाई, जहां पर उसने ये सब जानकारी दी है. यहीं से उसे लोगों ने अपने बच्चों के लिए हायर किया था. जिन मामलों में मैथ्यू को दोषी ठहराया गया है, ये सभी साल 2014 से 2019 के हैं और शिकार बनाए गए बच्चों की उम्र 2 साल से 12 साल तक है.
किन 34 मामलों में पाया गया दोषी
मैथ्यू जाक्रजेवस्की को 34 मामलों में दोषी पाया गया है, जिनमें बच्चों के साथ अश्लील हरकतें करना और पोर्नोग्राफी के मामले हैं. 34 में से 27 मामले 14 साल से कम उम्र के नाबालिगों के साथ जबरन सैक्सुअल एक्टीविटी करने के, 10 साल से कम उम्र के बच्चों के साथ ओरल कोपूलेशन के दो केस और एक मामला चाइल्ड पोर्नोग्राफी का है. एक मामला नाबालिग के साथ सैक्सुअल एक्टिविटी का भी है.
शिकंजे में कैसे आया मैथ्यू जाक्रजेवस्की
साल 2014 से 2019 के दौरान मैथ्यू जाक्रजेवस्की ने कई बच्चों को अपना शिकार बनाया, लेकिन उस पर शिकंजा तब कसा जब एक पीड़ित बच्चे के परिवार ने उसकी शिकायत कर दी. परिवार का आरोप था कि मैथ्यू ने उनके 8 साल के बच्चे के साथ गलत हरकतें करता था और गलत तरीके से टच करता था. यह बात मई, 2019 की है. इसके बाद कार्रवाई शुरू हुई और 17 मई, 2019 को मैथ्यू को एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने जांच शुरू की और वीडियो के जरिए पुलिस ने पता लगाने की कोशिश कि क्या कोई और बच्चे भी उसके शिकार बने हैं. तब उसकी सारी हरकतें सामने आईं और पता चला कि वह 5 सालों से यह काम कर रहा है और कई बच्चों को अपना शिकार बना चुका है. इस तरह उस पर 34 केस बने और सभी में उसको दोषी करार दे दिया गया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)