Eric Garcetti: कौन हैं जो बाइडेन के करीबी एरिक गार्सेटी जो भारत में संभालेंगे अमेरिकी दूतावास की कमान
America News: बाइडेन ने पिछले साल भी उन्हें भारत के राजदूत के रूप में नामित किया था, लेकिन उनके नाम पर पेंच फंस गया था. दरअसल, आंतरिक जांच के दौरान गार्सेटी के नाम पे रोक लगा दी गई थी.
America: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने बेहद करीबी एरिक गार्सेटी को एक बार फिर भारत के अगले राजदूत के तौर पर नामित किया है. व्हाइट हाउस ने सीनेट को नामांकन भेजने के बाद यह जानकारी दी है. बता दें कि एरिक गार्सेटी लॉस एंजिल्स के मेयर रह चुके हैं. इससे पहले भी इनका नाम भारत के राजदूत के लिए नामित किया जा चुका है.
व्हाइट हाउस के बयान के अनुसार कैलिफोर्निया के एरिक एम. गार्सेटी भारत में संयुक्त राज्य अमेरिका के राजदूत होंगे. मीडिया रिपोर्ट की माने तो एरिक गार्सेटी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बड़े करीबी हैं. गार्सेटी का नाम जारी किये जाने के बाद कुछ सांसद उनके नियुक्ति का विरोध कर रहे हैं. बताते चलें कि भारत में अमेरिकी राजदूत का पद करीब दो साल से खाली है. इसको लेकर अमेरिका की काफी आलोचना भी चुकी है.
लग चुका है यौन उत्पीड़न का आरोप
एरिक गार्सेटी को लेकर बाइडेन ने पिछले साल भी भारत के राजदूत के रूप में नामित किया था, लेकिन उनके नाम पर पेंच फंस गया था. दरअसल, आंतरिक जांच के दौरान गार्सेटी के नाम पे रोक लगा दी गई थी. बता दें कि मेयर कार्यालय के दौरान एरिक गार्सेटी पर एक महिला के यौन उत्पीड़न का राजप लगा था. यही वजह है कि पिछले साल भारत के राजदूत के रूप में नामित किये जाने के बाद उनके नाम पर रोक लगा दी गयी. हालांकि अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न मामले को उन्होंने हमेशा बेबुनियाद बताया. इस दौरान व्हाइट हाउस ने भी सार्वजनिक रूप से उनका बचाव किया.
वाइट हाउस की ओर से क्या कहा गया
वाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन ज्यां-पियरे ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि जैसा कि विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने हाल ही में कहा था कि भारत के साथ हमारे संबंध महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने कहा कि मेयर गार्सेटी के नाम को पहले मंजूरी नहीं मिली थी, उन्हें दोनों दलों का समर्थन हासिल है. वह इस महत्वपूर्ण पद पर सेवा देने के लिए पूरी तरह से योग्य हैं. मेयर गार्सेटी और हमें उम्मीद है कि सीनेट उनके नाम की तुरंत पुष्टि करेगी.
ये भी पढ़ें: Russia Ukraine War: 63 नहीं 89 ! बढ़ गई यूक्रेन के मिसाइल हमले में मारे गये सैनिकों की संख्या