France New PM Gabriel Attal: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 34 साल के गेब्रियल अटल को प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. पहली बार है जब इतनी कम उम्र के नेता को पीएम नियुक्त किया गया है. गेब्रियल खुद को समलैंगिक बता चुके हैं.


युवा प्रधानमंत्री को फ्रांसीसी राजनीति में एक चमकते और उभरते राजनीत‍िज्ञ के रूप में देखा जा रहा है. गेब्रियल अटल तत्कालीन शिक्षा मंत्री के रूप में सुर्ख‍ियों में रहे थे और निवर्तमान सरकार में सबसे लोकप्रिय मंत्री के रूप में भी चुने गए. 


दरअसल, गेब्र‍ियल की पूर्ववर्ती एलिजाबेथ बोर्न (Elisabeth Borne) के नेतृत्‍व में फ्रांस में नए इम‍िग्रेशन कानून को लेकर राजनीतिक तनाव पैदा हो गया था. इस तनाव और दवाब के बीच देश में बड़ा राजनीत‍िक उथल पुथल मच गया.


फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न को इस मामले पर बड़े राजनीत‍िक दवाब के चलते अपने पद से सोमवार (8 जनवरी) को इस्तीफा देना पड़ा. इसके बाद राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के लिए भी आने वाले दिनों में नई सरकार नियुक्त करके नई रफ्तार हासिल करने का रास्‍ता भी साफ हो गया है. 


नई सरकार बनाने के लिए अटल के साथ काम करेंगे राष्‍ट्रपत‍ि मैक्रों


न्‍यूज एजेंसी एपी के मुताब‍िक, फ्रांस में आप्रवासन पर राजनीतिक खींचतान के बीच प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न का इस्तीफा अन्य उपायों के अलावा कुछ विदेशी नागरिकों को निर्वासित करने की सरकार की क्षमता को मजबूत करने के लिए मैक्रों की ओर से समर्थित विवादास्पद आव्रजन कानून पर हालिया राजनीतिक तनाव के बाद आया है. उनके इस्‍तीफे के सोमवार को ही राष्‍ट्रपत‍ि की तरफ से मंजूर कर ल‍िया गया था. इसके बाद अब मैक्रों आने वाले दिनों में नई सरकार बनाने के लिए अटल के साथ काम करेंगे, हालांकि कुछ प्रमुख मंत्रियों के नई सरकार में बने रहने की उम्मीद भी है. 


नवन‍ियुक्‍त पीएम की प्रशंसा में राष्‍ट्रपत‍ि ने शेयर की पोस्‍ट 


मैक्रों ने अटल को सोशल मीड‍िया मंच 'एक्स' पर ल‍िखा, 'मुझे पता है कि मैं आपकी ऊर्जा और आपकी प्रतिबद्धता पर भरोसा कर सकता हूं.' राष्ट्रपति ने अटल को '2017 की भावना' को र‍िवाइव करने का उदाहरण भी पेश क‍िया ज‍िस वक्‍त मैक्रों ने राजनीति को हिलाकर रख दिया था. दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक को र‍िवाइव करने के उद्देश्य से एक व्यापार-समर्थक मंच पर फ्रांस के सबसे कम उम्र के राष्ट्रपति के रूप में आश्चर्यजनक जीत हासिल की थी. 






'नई ज‍िम्‍मेदारी युवा लोगों में आत्मविश्वास का प्रतीक' 


हैंडओवर समारोह के दौरान, नवन‍ियुक्‍त पीएम अटल ने कहा: ''मैं इसको पढ़ और सुन सकता हूं क‍ि गणतंत्र के इतिहास में सबसे युवा राष्ट्रपति इतिहास में सबसे कम उम्र के प्रधान मंत्री की नियुक्ति करते हैं. मैं इसे केवल निर्भीकता और गतिशीलता के प्रतीक के रूप में देखना चाहता हूं. इसको युवा लोगों में आत्मविश्वास के प्रतीक के रूप में देखा जा सकता है."






'आव्रजन को बेहतर ढंग से नियंत्रित करने' पर बल देंगे नए पीएम 


अटल ने कहा कि उनके लक्ष्यों में सुरक्षा को 'पूर्ण प्राथमिकता' देना और 'दूसरों के अधिकार और सम्मान' के मूल्यों को बढ़ावा देना शामिल है. उन्होंने स्कूलों और स्वास्थ्य प्रणाली सहित सार्वजनिक सेवाओं को मजबूत करने और 'आव्रजन को बेहतर ढंग से नियंत्रित करने' पर व‍िशेष बल देते हुए इसकी शपथ ली.  


यह भी पढ़ें: Pakistan के पूर्व PM को झटका!, GHQ अटैक केस में अरेस्ट, अब नहीं लड़ पाएंगे चुनाव