Harmeet Dhillon Profile: हरमीत ढिल्लों का नाम इन दिनों सुर्खियों मे है. उनके चर्चा में रहने की वजह है रिपब्लिकन नेशनल कमेटी के अध्यक्ष पद का चुनाव. इस चुनाव में भारतीय अमेरिकी अटॉर्नी हरमीत ढिल्लों भी अध्यक्ष पद की दौड़ में हैं. हालांकि उनके द्वारा एक आरोप लगाए जाने के बाद वो सुर्खियों में आ गई हैं. हरमीत ढिल्लों ने कहा है कि उनके सिख (Sikh) धर्म से संबंधित होने के कारण पार्टी के कुछ नेता उन्हें निशाना बना रहे हैं. हरमीत के आरोप के बाद मामला गर्म हो गया है. अब रिपब्लिकन नेशनल कमेटी के अध्यक्ष पद का चुनाव भी दिलचस्प हो गया है. बता दें कि कैलिफोर्निया रिपब्लिकन पार्टी की पूर्व सह-अध्यक्ष ढिल्लों (54) के सामने इस पद के लिए प्रभावशाली नेता एवं आरएनसी की अध्यक्ष रोन्ना मैक्डेनियल की चुनौती है.
मेरे धर्म को बनाया जा रहा निशाना
ढिल्लों ने सोमवार को ट्वीट करते हुए गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने लिखा कि उनके धर्म को लेकर उन पर किए जाने वाले हमले उन्हें या उनकी टीम को आरएनसी में जवाबदेही, पारदर्शिता, अखंडता एवं शालीनता के नए मानकों समेत सकारात्मक बदलाव लाने से नहीं रोक पाएंगे. ढिल्लों इसके आगे लिखा कि उनको लगातार धमकी भरे ट्वीट मिल रहे हैं.
ढिल्लों ने ‘पॉलिटिको’ से बातचीत के दौरान भी खुद के सिख होने के कारण निशाना बनाए जाने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, ‘‘यह जानकर दुख होता है कि आरएनसी के कुछ सदस्यों ने मेरे सिख धर्म को मेरे खिलाफ एक हथियार के रूप में इस्तेमाल करके आरएनसी के संचालन के लिए मेरे उपयुक्त होने पर सवाल उठाया है.’’
कैलिफोर्निया रिपब्लिकन पार्टी की पूर्व सह अध्यक्ष ढिल्लों 54 साल की हैं. अध्यक्ष पद के लिए वो रोना मैकडैनियल के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. रिपब्लिकन नेशनल कमेटी (आरएनसी) के अध्यक्ष पद का चुनाव 27 जनवरी को होगा.