Hamas Chief Ismail Haniyeh: इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है, इसी बीच हमास प्रमुख इस्माइल हानियेह की हत्या कर दी गई है. ईरान के अर्धसैनिक बल रिवोल्यूशनरी गार्ड ने बुधवार सुबह बताया कि हमास नेता इस्माइल हानिया की तेहरान में हत्या कर दी गई. हमास ने इस हमले के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है. ऐसे में यह समझना जरूरी हो गया है कि इस्माइल हानिया कौन हैं और उन्होंने फिलिस्तीन की धरती पर क्या-क्या किया? 


बीबीसी उर्दू के मुताबिक, इस्माइल हानिया फिलिस्तीनी राजनेता था. यह हमास के राजनीतिक विंग का प्रमुख और फिलिस्तीनी सरकार का प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं. हनिया को इजरायल ने साल 1989 में गिरफ्तार किया और तीन साल तक जेल में रखा था. बाद में हानिया को इजरायल ने हमास के कई नेताओं के साथ लेबनान और इजरायल की सीमा पर छोड़ दिया था. अब यही फिर इजरायल का दुश्मन बना था. मौजूदा समय में इस्माइल हानिया कतर में रह रहा था और लंबे समय से गाजा का दौरा नहीं किया, लेकिन इसने हमास को नहीं छोड़ा और इजरायल के खिलाफ हमेशा साजिश रचता रहा. 


शरणार्थी शिविर में हुआ था हानियेह का जन्म
इस्माइल हानिया का जन्म 1962 में गाजा पट्टी के अल-शती शरणार्थी शिविर में हुआ था. इसने गाजा के इस्लामिक यूनिवर्सिटी में अरबी साहित्य की पढ़ाई की और हमास से जुड़ गया. इस्माइल हानिया ने 16 साल की उम्र में अपनी चचेरी बहन अमल हानिया से शादी की थी, जिससे 13 बच्चे हुए. इनमें से 8 बेटे और 5 बेटियां हैं. इनमें से इजरायली हमले में कई बेटों की मौत हो चुकी है. 


इस्माइल हानियेह के बेटों की मौत
'टाइम्स ऑफ इजराइल' की रिपोर्ट के मुताबिक, चार महीने पहले इजरायली सेना ने गाजा के अल-शती कैंप के पास एक कार पर एयरस्ट्राइक की थी. इस हमले में इस्माइल हानिया के तीन बेटों, 3 पोतियों और एक पोते की मौत हो गई थी. मौत की पुष्टि खुद हानिया ने की थी. इजरायली सेना के मुताबिक, हानिया के मारे गए तीनों बेटे आतंकी थे. अमीर हानिया हमास में स्क्वाड कमांडर था. हाजेम और मोहम्मद हानिया ऑपरेटिव्स थे. तीनों सेंट्रल गाजा में हमला करने के लिए जा रहे थे. इनमें से एक बेटे ने इजरायली नागरिकों को बंधक बनाने में भी शामिल था. 


इजरायल ने हमास को खत्म करने की खाई है कसम
दरअसल, 7 अक्टूबर को हमास की तरफ से इजरायल पर हुए हमले के बाद इजरायल ने हमास को खत्म करने की कसम खाई थी, तभी से इजरायल लगातार हमास आतंकियों पर कार्रवाई कर रहा है. हमास के हमले में 1200 इजरायली नागरिकों की मौत हो गई थी और 250 अन्य को बंधक बना लिया था. 


यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War : हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या, ईरान में इजरायल ने घुसकर मारा!