Interpol Red Corner Notice: इंटरपोल ने खालिस्तानी आतंकी करणवीर सिंह के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. इंटरपोल ने करणवीर पर आपराधिक षड़यंत्र, हत्या और आर्म्स एक्ट से जुड़े अपराध, आतंकी संगठन के लिए फंड इकट्ठा करने के लिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. इससे पहले इंटरपोल ने हिमांशु उर्फ भाऊ के खिलाफ सभी सदस्य देशों को रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था.






कौन है आतंकी करणवीर सिंह?


इंटरपोल के मुताबिक, करणवीर सिंह का जन्म पंजाब के कपुरथला में हुआ है. उसकी उम्र 38 साल है. माना जाता है कि वह पाकिस्तान में छुपा हुआ है. कणवीर सिंह को आतंकी वाधवा सिंह और हरविंदर सिंह रिंदा का दाहिना हाथ बताया जाता है. इंटरपोल के मुताबिक रेड कॉर्नर नोटिस कोई अंतरराष्ट्रीय वारंट नहीं है.  इंटरपोल की वेबसाइट के मुताबिक, रेड कॉर्नर नोटिस किसी भी देश की गुजारिश के आधार पर घोषित किया जाता है. 


खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल


बुधवार को एनआई ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के पांच आतंकियों के सर पर इनाम घोषित किया था. इस संगठन को पाकिस्तान के लाहौर से चलाया जाता है. आतंकी वाधवा सिंह इस संगठन का सरगना है. संगठन को 1970 में दो समुदायों के बीच झड़प के बाद तैयार किया गया था. संगठन को भारत, ब्रिटेन, कनाडा, ईयू, जापान, मलेशिया और अमेरिका में बैन किया गया है.


बब्बर खालसा इंटरनेशनल के इन आंतकियों के सर पर एनआईए ने रखा इनाम


राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने  लखबीर सिंह संधू, हरविंदर सिंह रिंदा, परमिंदर सिंह खैरा, सतबीर सिंह, यादविंदर सिंह को वॉन्टेड घोषित किया है. एनआईए ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल पर आंतकी गतिविधियां करने, पंजाब में आतंकवादी हार्डवेयर और नशीले पदार्थों की तस्करी और व्यापारियों और कई प्रमुख व्यक्तियों से व्यापक जबरन वसूली के माध्यम से आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने का आरोप लगाया है.


ये भी पढ़ें:


भारत के एक्शन से बैकफुट पर कनाडा, ट्रैवल एडवाइजरी करनी पड़ी अपडेट, जानें पहले क्या कहा और अब क्या बोला