PM Modi US Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को चार दिन के अमेरिका दौरे पर निकल चुके हैं. पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं. पीएम मोदी अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन और यूएस की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के निमंत्रण के बाद अमेरिका गए हैं. ऐसे में उनके स्वागत के लिए भव्य इंतजाम किये गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहली आधिकारिक राजकीय यात्रा के दौरान हॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री एवं गायिका मैरी मिलबेन न्यूयॉर्क और वाशिंगटन डीसी में होने वाली उनके कार्यक्रमों में प्रस्तुति देंगी. अफ्रीकी मूल की अमेरिकी नागरिक मिलबेन (38) राष्ट्रगान ‘जन गण मन...’ और ‘ओम जय जगदीश हरे...’ के गायन को लेकर भारत में काफी लोकप्रिय हैं.
योग दिवस समारोह में लेंगी भाग
जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, पीएम मोदी 21 जून को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय (यूएनएचक्यू) में 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में मैरी मिलबेन में भाग लेने को उत्सुक है. उन्हें संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज द्वारा समारोह में भाग लेने के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया गया है. जिसको लेकर मिलबेन पहले ही कह चुकी हैं कि मैं न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स के साथ प्रधानमंत्री मोदी का अमेरिका में उनके पहले कार्यक्रम में स्वागत करने को लेकर उत्सुक हूं. पीएम मोदी की यह यात्रा अमेरिका-भारत के संबंधों को नया आयाम देगी .
सोशल मीडिया पर मैरी मिलबेन ने कहा कि मैं संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष साबा कोरोसी, (संयुक्त राष्ट्र में भारत की) स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज और न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स के साथ प्रधानमंत्री मोदी का अमेरिका में उनके पहले कार्यक्रम में स्वागत करने को लेकर उत्सुक हूं.' मिलबेन शुक्रवार, 23 जून को वाशिंगटन डीसी स्थित रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग और इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर में यूनाइटेड स्टेट्स इंडियन कम्युनिटी फाउंडेशन (यूएसआईसीएफ) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी व अन्य आमंत्रित सदस्यों के सामने प्रस्तुति देंगी.
जानें कौन है मैरी मिलबेन
ईसाई परिवार में पैदा हुई मिलबेन ओखलाहोमा सिटी में पली-बढ़ी है. उनकी मां एल्थिया मिलबेन पेंटेकोस्टल संगीत पादरी के रूप में काम करती थी. संगीत का शौक मिलबेन के अंदर अपनी मां को देखने के बाद ही आया. मिलबेन ने ओक्लाहोमा सिटी के वाइल्डवुड क्रिश्चियन चर्च में महज पांच साल की उम्र से ही गाना शुरू किया था.
वे भारत सरकार, विदेश मंत्रालय और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के निमंत्रण पर अगस्त 2022 में भारत का दौरा कर चुकी है. उन्होंने भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के समारोह के दौरान प्रदर्शन किया था. मैरी पहली ऐसी अफ्रीकी-अमेरिकी कलाकार हैं, जिन्हें भारतीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए आमंत्रित किया गया था.