रैली में अपनी हुंकार से इमरान सरकार को हिलाने वाली मरियम नवाज कौन हैं, जानें सियासी सफर
पाकिस्तान में इमरान सरकार इस वक्त मुश्किल वक्त से गुजर रही है. करीब एक दर्जन राजनीतिक दल सरकार के खिलाफ लामबंद हो गए हैं और जगह-जगह रैलियां कर रहे हैं.
पाकिस्तान की इमरान सरकार के खिलाफ करीब एक दर्जन विपक्षी दल लामबंद हो रहे हैं. रविवार को कराची में हुई विपक्षी दलों की रैली में पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज शरीफ ने इमरान सरकार पर तीखा हमला बोला.
पाकिस्तानी मुस्लिम लीग (N) की नेता मरियम ने पाकिस्तानी पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि इमरान खान नालायक और डरपोक इंसान हैं जो हर बात पर आर्मी की वर्दी के पीछे छिप जाते हैं.” मरियम ने यह भी कहा कि जब इमरान सरकार गिर जाएगी तो वह मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में होंगे.
कराची रैली में मरियम की ललकार ने इमरान सरकार को हिला दिया है. शायद यही वजह है कि मरियम के पति कैप्टन सफदर अवान को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मरियम का कहना है कि कराची के एक होटल में पुलिस सुबह पुलिस पहुंची और दरवाजा तोड़कर सफदर को उठाकर ले गई. अपने पति की गिरफ्तारी के बाद मरियम के इमरान सरकार के खिलाफ तेवर और तल्ख हो गए हैं.
मरियम का सियासी सफर
- शरीफ फाउंडेशन का कामकाज देख रही और समाजसेवा में जुटी मरियम ने 2012 आधिकारिक तौर पर अपनी सियासी पारी शुरू की.
- अपने पिता की पार्टी ज्वाइन करने के बाद उन्होंने नवाज़ शरीफ के चुनावी कैंपेन को अपने हाथ में लिया और यूथ विंग की जिम्मेदारी भी संभाली. माना जाता है कि 2013 के चुनाव में नवाज शरीफ की पार्टी को मिली जीत में मरियम की अहम भूमिका थी.
- सुप्रीम कोर्ट ने पनामा मामले में नवाज शरीफ का नाम आने की वजह से उन्हें चुनावी राजनीति से अलग कर दिया.
- इधर मरियम ने भी चुनाव लड़ा. हालांकि मिल्स भ्रष्टाचार मामले में पिता नवाज के साथ उनका भी नाम आ गया. मरियम को सजा हुई और चुनाव लड़ने पर दस साल तक की रोक भी लग गई.
- हालांकि, लाहौर हाईकोर्ट से मरियम को बेल मिल गई. जिसके बाद मरियम ने एक बार पार्टी की कमान संभाल ली है.
यह भी पढ़ें:
COVID-19: पीएम मोदी बोले- भारत में सबसे अधिक रिकवरी रेट, वैक्सीन की दिशा में फ्रंट पर है देश