Iran-Israel War: मिडिल ईस्ट में ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष तेज होता जा रहा है. इस बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि किस देश की सेना कितनी ताकतवर है. ईरान और इजरायल के बीच मिसाइलों की बात करें तो ईरान बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन के मामले में पूरे मिडिल ईस्ट में सबसे आगे है, जबकि इजरायल अपने डिफेंस सिस्टम आयरन डोम के लिए जाना जाता है. आधुनिक लड़ाकू विमानों के मामले में भी इजरायल आगे है. 


ग्लोबल फायर इंडेक्स ने ईरान की मिलिट्री पॉवर को दुनिया में 14वें स्थान पर रखा है, जबकि इजरायल को 17वें स्थान पर रखा है. इजरायल के पास कुल सैनिकों की संख्या 11 लाख 80 हजार है. इसमें से 6 लाख 10 एक्टिव सैनिक हैं. दूसरी तरफ इजरायल के पास कुल 6 लाख 70 हजार सैनिक हैं, जिनमें से मात्र 1 लाख 70 हजार एक्टिव सैनिक हैं. 


ईरान और इजरायल के एयरफोर्स की तुलना
इजरायल और ईरान के बीच एयरफोर्स की बात करें तो ईरान के पास कुल 551 एयरक्राफ्ट हैं. इसमें से 186 फाइटर जेट हैं. 23 अटैकिंग विमान हैं. 86 ट्रांसपोर्ट विमान हैं और 129 हेलिकॉप्टर हैं. दूसरी तरफ इजरायल के एयरफोर्स की बात करें तो इजरायल के पास कुल 612 एयरक्राफ्ट हैं. इसमें से 241 फाइटर जेट और और 39 अटैकिंग विमान हैं. इजरायल के पास 12 ट्रांसपोर्ट विमान और 146 हेलिकॉप्टर हैं. इन विमानों की बात करें तो इसमें इजरायल के पास एफ-15, एफ-15 और एफ-35 जैसे आधुनिक लड़ाकू विमान हैं, जबकि इरान के पास पुराने फाइटर जेट हैं.


ईरान का मिसाइल जखीरा
मिसाइल की बात करें तो इस मामले में ईरान काफी आगे है. ईरान की सेजिल मिसाइल का रेंज 2500 किमी तक है, जबकि खैबर मिसाइल की रेंज 2000 किमी तक है. इसके अलावा ईरान की हज कासिम मिसाइल की रेंज 1400 किमी और शहाब-1 की रेंज 300 किमी तक है. वहीं जुल्फगार की रेंज 700 किमी और शहाब-2 की रेंज 800 से 1000 किमी तक है. ईरान की केएच-55 मिसाइल की रेंज 3000 किमी और खालिद फर्ज की रेंज 300 किमी तक है. इस तरह से ईरान के पास बैलिस्टिक मिसाइलों का पूरा जखीरा है. 


यह भी पढ़ेंः लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजरायल के ताबड़तोड़ हवाई हमले, युद्ध क्षेत्र में पहुंचा abp न्यूज़