Saudi Arab Nouf Marwaai: योग को लेकर पूरी दुनिया में सकारात्मकता देखी गई है. भारत से लेकर अमेरिका तक योग को महत्वपूर्ण माना जाता है. हालांकि मुस्लिम बहुल देशों में यह उतना प्रचलित नहीं रहा, लेकिन सऊदी अरब में अब बदलाव देखा जा रहा है. सऊदी के प्रिंस सलमान देश की पुरानी छवी को बदलकर कई नई चीजों को अपना रहे हैं. इन्हीं बदलाव के चलते सऊदी अरब काफी तेजी से योग के महत्व को समझ रहा है. सऊदी अरब अब अरब देशों में भी योगा को प्रमोट कर रहा है. इसके लिए सउदी अरब ने नौफ मरवाई नामक योगा इंस्ट्रक्टर को जिम्मेदारी सौंपी है.
मरवाई लगातार अरब देशों में योगा की अलख जगाई हुई हैं. नौफ मरवाई को सऊदी अरब में आधिकारिक तौर पर पहली महिला योगा टीचर के तौर पर चुना गया है, जिन्हें अरब देशों में योग के महत्व को फैलाने की जिम्मेदारी दी गई है
सऊदी अरब खेल मंत्रालय ने इन दिनों जेद्दा में एक योग कार्यशाला का आयोजन किया हुआ है, जो 22 दिसंबर को शुरू हुआ है और 30 दिसंबर तक चलेगा. योगा कार्यशाला का आयोजन, 'अरब यूथ एम्पावरमेंट प्रोग्राम' के बैनर तले किया जा रहा है, जिसमें 11 अरब देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. इन अरब देशों में संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, यमन, फिलिस्तीन, मिस्र, लीबिया, एलेग्रिया, मोरक्को, ट्यूनीशिया और मॉरिटानिया शामिल है.
इस इवेंट को कामयाब बनाने के लिए नौफ मरवाई काफी मेहनत कर रही हैं. सऊदी अरब की रहने वाली नौफ मरवाई को भारत सरकार पद्मश्री सम्मान से सम्मानित कर चुकी हैं और वो सऊदी अरब में पहली प्रमाणित योगा टीचर हैं, जो सऊदी अरब योग कमेटी की अध्यक्ष भी हैं.
बता दें कि सऊदी योग समिति ने मई 2021 में अपनी स्थापना के बाद से पूरे राज्य में स्वास्थ्य और कल्याण के लिए योग को बढ़ावा देने के लिए बहुत सारी गतिविधियों और पहलों का आयोजन किया है, जिसने अन्य अरब देशों का ध्यान खींचा है.