वॉशिंगटन: दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश अमेरिका में अबतक 46 व्यक्ति राष्ट्रपति पद की शपथ ले चुके हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी के 78 वर्षीय अनुभवी नेता जो बाइडेन ने 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमेरिकी इतिहास का सबसे अमीर राष्ट्रपति कौन रहा है? हम आपको बता दें, नवंबर 2020 में हुए अमेरिकी चुनाव में बाइडेन से मात खाने वाले डोनाल्ड ट्रंप अभी तक के सबसे अमीर राष्ट्रपति रहे हैं.


ट्रंप एक राजनेता के अलावा एक कामयाब बिजनेसमैन भी हैं. वह अभी तक के सबसे अमीर राष्ट्रपति रहे हैं. उनकी कुल संपत्ति 3.1 बिलियन डॉलर है. अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति रहे जॉन एफ केनेडी दूसरे सबसे अमीर राष्ट्रपति रहे हैं. उनकी संपत्ति करीब 1 बिलियन डॉलर थी.


525 मिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ जॉर्ज वाशिंगटन तीसरे सबसे अमीर राष्ट्रपति थे. जॉर्ज अमेरिका के पहले राष्ट्रपति (1789 से 1797) थे. अमेरिका के तीसरे राष्ट्रपति थॉमस जेफरसन चौथे सबसे अमीर शख्सियत रहे हैं. उनकी कुल संपत्ति 212 मिलियन डॉलर थी. सबसे अमीर राष्ट्रपति की लिस्ट में पांचवा नंबर थियोडोर रूजवेल्ट का आता है. 26वें राष्ट्रपति रह चुके रूजवेल्ट की कुल संपत्ति करीब 125 मिलियन डॉलर थी.


अमेरिकी इतिहास में सबसे गरीब राष्ट्रपति कौन?
अमेरिका के 33वें राष्ट्रपति हैरी एस ट्रूमैन इतिहास के सबसे गरीब राष्ट्रपति माने जाते हैं. हैरी एस ट्रूमैन साल 1945 से 1963 तक राष्ट्रपति रहे. उनकी कुल संपत्ति एक मिलियन डॉलर से भी कम थी. लेकिन हैरी एस ट्रूमैन अकेले गरीब राष्ट्रपति नहीं थे, अमेरिकी इतिहास में कुल नौ ऐसे राष्ट्रपति रहे हैं, जिनके पास एक मिलियन डॉलर से कम की संपत्ति थी. इन्होंने कभी भी बहुत अधिक धन अर्जित नहीं किया.


ये भी पढ़ें-
Joe Biden: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के पास कितनी दौलत है, जानिए


Kamala Harris: अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के पास कितनी दौलत है, जानिए