Hollywood Actor Russell Brand: कॉमेडियन और हॉलीवुड अभिनेता रसेल ब्रांड पर बलात्कार, यौन उत्पीड़न और भावनात्मक शोषण का आरोप लगाया गया है. संडे टाइम्स, द टाइम्स और चैनल 4 डिस्पेचेस ने अपनी संयुक्त जांच के बाद ये आरोप लगाए गए कि 2006 से 2013 तक अपनी करियर की बुलंदियों पर होने के दौरान रसेल ने चार महिलाओं के साथ बलात्कार किया और उनका यौन उत्पीड़न भी किया.
हालांकि रसेल ब्रांड ने इन आरोपों को खारिज किया है और कहा कि महिलाओं से उनके संबंध हमेशा सहमति से रहे हैं.
कौन हैं रसेल ब्रांड?
रसेल ब्रांड के बारे में बीबीसी ने लिखा, "रसेल का जन्म एसेक्स में हुआ. वो बिग ब्रदर के बिग माउथ के होस्ट के रूप में फेमस हुआ और हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया. दुनिया के सबसे फेमस पॉप स्टार्स में से एक से उसने शादी की और तलाक भी लिया. अब बीबीसी के इतिहास के सबसे बड़े स्कैंडल में शामिल है." ब्रांड ने अपना करियर एक स्टैंड-अप कॉमेडियन के तौर शुरू किया. फिर अपने करियर के शुरुआती दौर में ब्रांड ने एक्सएफएम और बाद में बीबीसी 6 म्यूजिक पर रेडियो कार्यक्रमों की मेजबानी की.
2005 के आसपास ब्रांड ने बेहद लोकप्रिय रियलिटी सिरीज बिग ब्रदर की मेजबानी की थी. ये शो रसेल ब्रांड की करियर का टर्निंग प्वाइंट कहा जाता है. इसके बाद उन्होंंने बीबीसी रेडियो के प्रसारक के तौर पर काम किया. इस दौरान उनके नाम से किसी महिला के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी, जिसके बाद उन्हें बीबीसी से निकाल दिया गया था. इसके बाद उन्होंने हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया.
किसने क्या आरोप लगाए?
रसेल ब्रांड पर चार महिलाओं ने आरोप लगाए हैं. बीबीसी के मुताबिक, पहली महिला ने आरोप लगाया है कि ब्रांड ने लॉस एंजिल्स के अपने घर में उसके साथ बलात्कार किया. महिला के बयान को लेकर द टाइम्स अखबार का कहना है कि उसने महिला के बयान के समर्थन के लिए मेडिकल रिकॉर्ड देखे हैं.
एक दूसरी महिला ने आरोप लगाया कि ब्रांड ने उनका उत्पीड़न किया. महिला ने दावा किया कि वह ब्रांड के साथ रिलेशनशिप में थीं और जब वह ब्रांड के साथ रिलेशन में थी तब उसकी उम्र 16 साल थी और रसेल ब्रांड 30 साल के थे. ब्रांड ने उसके साथ भी गलत व्यवहार किया.
एक तीसरी महिला का दावा है कि ब्रांड ने लॉस एंजिल्स में उसके साथ काम करने के दौरान यौन उत्पीड़न किया और धमकी दी कि अगर अपने आरोप के बारे में किसी और को बताया तो वह कानूनी कार्रवाई करेगा. जबकि चौथी महिला ने आरोप लगाया कि ब्रांड ने उसका यौन उत्पीड़न किया और वह उसके प्रति शारीरिक और भावनात्मक रूप से अपमानजनक व्यवहार रखता था.
ये भी पढ़ें: बकिंघम पैलेस में घुसपैठ करने की कोशिश में एक संदिग्ध गिरफ्तार, रॉयल म्यूज में जाना चाहता था आरोपी