Donald Trump Attacker: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने वाले शख्स की कई जानकारियां सामने आई हैं. अमेरिका की शीर्ष जांच एजेंसी एफबीआई ने दावा किया है कि उसने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गोलियां चलाने वाले हमलावर की पहचान कर ली है. एफबीआई का कहना है कि शनिवार शाम को डोनाल्ड ट्रम्प हमला करने वाली की पहचान थॉमस मैथ्यू क्रुक्स नाम के शख्स के रूप में हुई.


स्काई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में शनिवार को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुई फायरिंग में ट्रंप के कान पर चोट लगी. इसमें एक व्यक्ति की मौत हुई और दो अन्य घायल हो गए. वहीं, अमेरिकन सीक्रेट सर्विस की टीम ने कहा कि इस हमले में बंदूकधारी थॉमस मैथ्यू क्रुक्स को मार गिराया गया है.


जानिए डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश करने वाला कौन था?


अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ने इस फायरिंग के लगभग सात घंटे बाद आरोपी का खुलासा किया. एफबीआई ने बताया कि उसका नाम थॉमस मैथ्यू क्रुक्स था. उन्होंने पहले कहा था कि वे बंदूकधारी की पहचान के लिए बायोमेट्रिक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस दौरान लॉ इनफोर्समेंट के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी थॉमस मैथ्यू क्रुक्स महज 20 साल का था. इसके अलावा वो पेन्सिलवेनिया के बेथेल पार्क का रहने वाला था.


थॉमस मैथ्यू क्रुक्स का नाम रिपब्लिकन के तौर पर रजिस्टर्ड


वहीं, जांच एजेंसियों का कहना है कि बेथेल पार्क ग्रेटर पिट्सबर्ग के दक्षिणी भाग में स्थित शहर है जबकि, डोनाल्ड ट्रंप की रैली बटलर में थी. जो पिट्सबर्ग से उत्तर की ओर लगभग एक घंटे की ड्राइव पर है. स्काई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पेंसिल्वेनिया के वोटर रजिस्टर में थॉमस मैथ्यू क्रुक्स का नाम रिपब्लिकन के तौर पर रजिस्टर्ड है. हालांकि यह साफ नहीं हुआ है कि यह रिकॉर्ड कब का है.


इस समय क्रुक्स के जीवन या पालन-पोषण के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है. मगर, लोकल साइट ट्रिब्यून रिव्यू के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि 2022 में बेथेल पार्क हाई स्कूल से ग्नेजुएट थॉमस मैथ्यू क्रुक्स को 500 डॉलर का राष्ट्रीय गणित प्रतियोगिता पर पुरस्कार मिला था.


हमले के दौरान थॉमस मैथ्यू क्रुक्स ने पहन रखी थी ग्रे कलर की शर्ट


एनबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, हमले के दौरान वह यूट्यूब के सबसे लोकप्रिय चैनल में से एक का प्रचार करने वाले कपड़े भी पहने हुए नजर आया. जहां पर थॉमस मैथ्यू क्रुक्स ने एक ग्रे रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी.


रैली के दौरान क्या हुआ?


थॉमस मैथ्यू क्रुक्स उस इमारत की छत पर था, जहां से डोनाल्ड ट्रंप भाषण दे रहे थे. वह रैली से पहले सीक्रेट सर्विस से सुरक्षित किए गए क्षेत्र के बाहर मौजूद था. हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप पर हुई फायरिंग के बाद सीक्रेट सर्विस ने उसे तुरंत मार गिराया था.


अकेले नहीं किया गया हमला- पुलिस


रैली में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ये साफ तौर पर पता नहीं चला कि गोलियां कहां से आ रही थीं. वहीं, पेन्सिलवेनिया के पुलिस अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल जॉर्ज बिवेन्स ने कहा कि गोलियां कुछ-कुछ बिखरी हुई थीं, इसलिए वे केवल एक विशेष स्थान पर नहीं चल रही थीं. पुलिस ने कहा कि वे यह मानकर नहीं चल रहे हैं कि यह अकेले किया गया हमला है.


जबकि, लॉ इन्फोर्समेंट के अधिकारियों ने बताया कि हमलवार जहां पर मौजूद था, वहां कुछ संदिग्ध पैकेट रखे हुए थे. हमले के बाद रैली के पास एक इमारत की छत पर लोगों को एक शव और उसके पास एक राइफल दिखाई दी है.


ये भी पढ़ें: Captain Anushamn Singh: 'हल्के में नहीं लेंगे...', शहीद अंशुमान सिंह की पत्नी पर अश्लील कमेंट करने वालों पर भड़कीं NCW अध्यक्ष रेखा शर्मा