काश पटेल ही नहीं विदेशों के ये नेता भी गीता पर हाथ रखकर ले चुके हैं शपथ, देखें लिस्ट
Kash Patel Oath Ceremony : काश पटेल अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन में एफबीआई के 9वें डायरेक्टर के रूप में शपथ ली है. इस दौरान उन्होंने पवित्र भारतीय ग्रंथ श्रीमद्भागवद्गीता पर हाथ रखकर शपथ ली थी.

Oath on Shrimad Bhagavad Geeta : भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक काश पटेल ने FBI के 9वें डायरेक्टर के रूप में शपथ ली है. लेकिन अपने शपथ ग्रहण के दौरान काश पटेल ने कुछ ऐसा अंदाज अपनाया, जो हर कोई देखता रह गया. दरअसल, काश पटेल ने FBI के नए डायरेक्टर के तौर पर शपथ लेने के लिए अपने हाथ में भारतीय सनातन संस्कृति का पवित्र ग्रंथ श्रीमद्भावद्गीता लेकर पहुंचे थे.
हालांकि, काश पटेल श्रीमद्भागवद्गीता पर हाथ रखकर शपथ लेने वाले पहले नेता नहीं हैं. उनसे पहले भी कई नेता अमेरिका, ब्रिटेन समेत कई देश में बड़े पदों पर श्रीमद्भागवद्गीता लेकर शपथ ले चुके हैं. काश पटेल के अलावा किन-किन देशों के नेताओं ने सनातन धर्म के पवित्र ग्रंथ श्रीमद्भागवद्गीता पर हाथ रखकर शपथ ग्रहण की है, यहां लिस्ट देखें.
संयुक्त राज्य अमेरिका में किसने ली श्रीमद्भागवद्गीता की शपथ?
तुलसी गबार्ड – तुलसी गबार्ड राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन में अमेरिकी खुफिया एजेंसी की चीफ हैं. तुलसी जब पहली बार सांसद चुनी गई थीं तो वह अपने हाथ में श्रीमद्भगद्गीता लेकर अमेरिकी संसद पहुंची थी. अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में गीता पर शपथ लेने वाली वह पहली हिंदू-अमेरिकी थीं. एक इंटरव्यू में उन्होंने गीता को अपनी लाइफलाइन बताया था.
सुहास सुब्रमण्यम – अमेरिकी संसद में भारतीय मूल के वर्जीनिया के सांसद सुहास सुब्रमण्यम ने भी श्रीमद्भागवद्गीता पर हाथ रखकर शपथ ली थी.
राजा कृष्णमूर्ति – भारतीय मूल के अमेरिकी कांग्रेस सदस्य राजा कृष्णमूर्ति ने अमेरिकी संसद में द्विदलीय अंतर-धार्मिक प्रार्थना सभा के दौरान श्रीमद्भागवद्गीता का एक श्लोक पढ़ा था.
काश पटेल – अमेरिका के FBI के डायरेक्टर बनने के बाद काश पटेल ने भी श्रीमद्भागवद्गीता पर हाथ रखकर अपने पद की निष्ठा और गरिमा की शपथ ली थी. इससे पहले उन्होंने अपने माता-पिता को जय श्री कृष्ण कहा था.
ब्रिटेन में भी कई नेताओं ने श्रीमद्भागवद्गीता की शपथ
ऋषि सुनक – ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने हाउस ऑफ कॉमन्स में श्रीमद्भागवद्गीता पर हाथ रखकर शपथ ली थी.
कनिष्क नारायण – ब्रिटेन के वेल्स से पहली बार लेबर पार्टी से सांसद चुने गए भारतीय मूल के नेता कनिष्क नारायण ने गीता की शपथ ली थी.
शिवानी राजा – कंजर्वेजिव पार्टी से भारतीय मूल की ब्रिटिश सांसद शिवानी राजा ने भी गीता पर हाथ रखकर शपथ ली थी. तब शिवानी का हाथ में श्रीमद्भागवद्गीता लिए हुए वीडियो काफी चर्चा में रहा था.
बॉब ब्लैकमैन – पूर्व पीएम ऋषि सुनक की पार्टी के किश्चियन सांसद बॉब ब्लैकमैन ने श्रीमद्भागवद्गीता और बाइबल दोनों पर हाथ रखकर पद के लिए शपथ ली थी.
ऑस्ट्रेलिया के संसद में गीता की ली गई शपथ
ऑस्ट्रेलिया की संसद में भारतीय मूल के बैरिस्टर वरुण घोष ने अपने पद की शपथ लेने के लिए हाथ में श्रीमद्भागवद्गीता लेकर पहुंचे थे और वह ऑस्ट्रलिया की संसद में ऐसा करने वाले पहले व्यक्ति थे.
यह भी पढ़ेंः 'भारत में वोटर टर्नआउट के लिए 21 मिलियन डॉलर, हमारे बारे में क्या?', USAID फंडिंग पर फिर बोले डोनाल्ड ट्रंप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
