कोरोना वायरस को लेकर वुहान दौरे पर गई विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ की टीम की रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा किया गया है. कथित तौर पर इस रिपोर्ट में पाया गया है कि कोरोना वायरस के चीन के वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलौजी से फैलने की संभावना नहीं है.


अंतरराष्ट्रीय मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, इस रिपोर्ट में उल्टा कहा गया है कि कोरोना वायरस इंसानो में किसी जानवर से फैला था. संक्रमण के पीछे वुहान की वायरोलौजी लैब पर सवाल खड़े हुए थे. 14 जनवरी से वायरस के स्रोत का पता लगाने के लिए डब्ल्यूएचओ की जांच टीम वुहान में थी.


गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण दिसंबर 2019 से चीन के वुहान से शुरू हुआ था. डब्ल्यूएचओ की इस जांच टीम में दस देशों से एक्सपर्ट्स को शामिल किया गया था. ज़ाहिर है, इस टीम की रिपोर्ट के बाद चीन अपने आप को दोषमुक्त दिखाने की कोशिश करेगा. हालांकि, बता दें कि इस रिपोर्ट के बाद भी इस मसले पर आगे शोध जारी रह सकता है. रिपोर्ट में संक्रमण के फ्रोजेन मीट के व्यापार की वजह से फैलने की भी एक गुंजाइश का ज़िक्र किया गया है.


नेपाली संसद भंग करने के प्रधानमंत्री ओली के कदम के खिलाफ प्रचंड ने भारत, चीन से मांगी मदद