Bangkok Air Pollution: थाईलैंड (Thailand) की राजधानी बैंकॉक (Bangkok) में एयर पॉल्यूशन से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक पॉल्युशन को देखते हुए देश की सरकारी पॉल्यूशन कंट्रोल अथॉरिटी ने लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है और कहा है कि बिना किसी जरूरी काम के बाहर न निकलें. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने एक रिपोर्ट जारी कि, जिसमें बताया गया कि बैंकॉक में PM2.5 70.5 तक पहुंच चुका है, जो कि 14 गुना ज्यादा खराब है.
स्विस एयर क्वालिटी ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म IQAir के अनुसार, अभी बैंकॉक की एयर क्वालिटी दुनिया में छठी सबसे खराब है. थाईलैंड के पॉल्यूशन कंट्रोल विभाग ने कहा कि गाड़ियों की वजह से होने वाले पॉल्यूशन और अचानक मौसम में आए बदलाव की वजह से एयर क्वालिटी में गिरावट दर्ज की गई है.
आंखों में जलन
पॉल्यूशन कंट्रोल विभाग के डायरेक्टर ने कहा, "हमें लोगों को घर से काम करने के लिए प्रोत्साहित करना होगा. उन्होंने कहा कि हम लोग स्कूलों से जुड़ी बाहरी एक्टिविटी को रोकने का निर्देश जारी करेंगे. इससे बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ने से बचाव होगा.
शहर में रहने वालों ने शिकायत करते हुए कहा कि एयर पॉल्यूशन की वजह से विजिबिलिटी खराब हो गई है. हमें सांस लेने में परेशानी हो रही है. बैकॉक में रहने वाले कंजनापॉर्न याम्पिकुल ने रॉयटर्स को बताया, "मेरी आंखें जल रही हैं. जब भी मैं मोटरसाइकिल चलाता हूं तो मुझे परेशानी होती है. इसकी वजह से मुझे मुश्किल से कुछ दिख पाता है.
WHO की रिपोर्ट
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा PM2.5 की औसत सालाना रीडिंग 5 माइक्रोग्राम क्यूबिक मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए, लेकिन बैंकॉक और आसपास के क्षेत्रों में वर्तमान PM लेवल 70.5 माइक्रोग्राम क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: Canada Temple: 'देश में फैल रहा हिंदूफोबिया'...कनाडा के MP ने संसद में उठाया मंदिरों में तोड़फोड़ का मसला