चीन में वायरस की जांच पर WHO ने कहा- भेजी जाएगी बड़ी टीम, लेकिन जल्द ऐसा होना मुश्किल
विशेषज्ञों का मानना है कि यह वायरस पशुओं से मनुष्यों में आया है. भविष्य में ऐसी महामारी से बचने के लिए जांच की जा रही है.चीन से शुरु हुए इस वायरस से देश में लगभग साढ़े 4 हजार लोगों की मौत हो गई थी.
लंदनः विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के आपातकालीन मामलों के प्रमुख डॉक्टर माइकल रेयान ने कहा है कि जानवरों में कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच के लिए इस महीने चीन में बड़ी टीम भेजने की उम्मीद करना 'अवास्तविक' है. पिछले सप्ताह विश्व स्वास्थ्य संगठन के दो अधिकारी कोविड-19 की उत्पत्ति का पता लगाने वाली टीम के हिस्से के तौर पर बीजिंग गए थे.
WHO के जांचकर्ता बीजिंग में क्वॉरंटीन
विशेषज्ञों का मानना है कि यह वायरस पशुओं से मनुष्यों में आया है. भविष्य में ऐसी महामारी से बचने के लिए जांच की जा रही है.
रेयान ने कहा कि बड़ा दल चीन भेजने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन जल्द ही ऐसा किए जाने पर संदेह है. यह बाद में भेजा जाएगा. विश्व स्वास्थ्य संगठन के दो विशेषज्ञ बीजिंग के एक होटल में क्वॉरंटीन हैं.
वुहान नहीं जाएगी WHO की टीम
हालांकि WHO ने कहा कि मौजूदा दल के वुहान जाने की कोई योजना नहीं है. वुहान में ही पिछले साल दिसंबर में सबसे पहले इस वायरस का पहला मामला सामने आया था और शुरुआती हफ्तों में ये सबसे ज्यादा प्रभावित शहर था.
संयुक्त राष्ट्र संघ में चीन में इस वायरस की उत्पत्ति की जांच को लेकर कई बार मुद्दा उठाया गया था और शुरू में चीन इससे इंकार करता रहा, लेकिन बढ़ते दबाव के बाद चीन WHO की टीम के दौरे के लिए राजी हुआ था.
चीन से शुरु हुए इस वायरस से देश में लगभग साढ़े 4 हजार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 82 हजार से ज्यादा मामले संक्रमण के आए थे.
ये भी पढ़ें UN-ECOSOC: पीएम मोदी बोले, भारत में कोरोना रिकवरी रेट दुनिया में सबसे बेहतर, पढ़ें बड़ी बातें कोरोना को लेकर केंद्र ने इन 4 राज्यों को लिखी चिट्ठी, संक्रमण रोकने के प्रयासों में तेजी लाने को कहा