तेजी से फैल रहा कोरोना का नया प्रकार, अब तक 86 देशों में मिले मरीज
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कोरोना वायरस का नया प्रकार तेजी से फैल रहा है और अब तक 86 देशों में फैल चुका है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संकट ने अभी थमने का नाम नहीं लिया है. वहीं अब कोरोना वायरस का नया प्रकार भी पैर पसार रहा है. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि कोरोना वायरस का नया प्रकार 86 देशों में फैल चुका है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि कोरोना वैरिएंट बी.1.1.7, जिसे पहली बार 20 सितंबर को ब्रिटेन में पाया गया, वह अब 86 देशों में फैल चुका है. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि कोरोना वायरस का यह नया प्रकार तेजी से फैल रहा है. साथ ही शुरुआती निष्कर्षो के आधार पर रोग की गंभीरता में इजाफे के कुछ प्रमाण मिले हैं.
वहीं सात फरवरी तक अतिरिक्त छह देशों ने कोरोना के नए प्रकार के मामलों की सूचना दी है. डब्ल्यूएचओ ने कहा, 'उदाहरण के तौर पर ब्रिटेन की बात करें तो नए वैरिएंट के सैंपल जांच 14 दिसंबर के सप्ताह में 63 प्रतिशत से बढ़कर 18 जनवरी के सप्ताह में 90 प्रतिशत हो गए हैं.'
वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक डब्ल्यूएचओ दो अतिरिक्त कोरोना के प्रकार पर भी निगरानी कर रहा है जो सक्रिय रूप से फैल रहे हैं. इ.1.351 शुरू में दक्षिण अफ्रीका में देखा गया था और पी.1 स्ट्रेन को पहली बार ब्राजील में पाया गया. डब्ल्यूएचओ ने कहा, '7 फरवरी तक 44 देशों में इ.1.351 स्ट्रेन के मिलने की पुष्टि हुई है, जबकि 15 देशों में पी.1 स्ट्रेन पाए गए हैं.'
यह भी पढ़ें: कोरोना के नए प्रकार के खात्मे के लिए WHO विशेषज्ञ समूह ने की इस वैक्सीन की सिफारिश