नई दिल्ली: दुनिया भर में लोगों की नज़रें कोरोना वैक्सीन पर टिकी हुई है. वहीं अब डब्लूएचओ ने उम्मीद करते हुए कहा कि इस साल के अंत तक कोरोना वैक्सीन बन कर तैयार कर ली जाएगी.


डब्लूएचओ के चीफ टेड्रोस एडहानॉम ने कोरोना मसले पर चल रहीं एक मीटिंग में कहा कि हमें उम्मीद है कि जिस वैक्सीन का इंतजार दुनिया कर रहीं है वो साल के अंत तक बन कर तैयार कर ली जाएगी, उन्होंने दावा ना करते हुए 'उम्मीद' पर जोर दिया है.


दरअसल, डब्लूएचओ की अगुवाई वाली COVAX ग्लोबल वैक्सीन सुविधा की 9 तरह की वैक्सीन पर काम जारी है, जिसके नतीजे अच्छे रहें तो पूरा ध्यान उसको अगले साल के अंत तक लोगों में बांटने में लगाया जाएगा.


दुनिया भर में कोरोना के 36 लाख से अधिक मामले


आपको बता देंं, दुनिया भर में कोरोना महामारी के 36,032,666 मामले अब तक दर्ज हो चुके है. वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या 1,054,036 हो गई है. राहत की बात ये रही कि बड़ी संख्या में लोग इस महामारी से ठीक होकर अपने घर लौटे है. आंकड़ों में बात की जाए तो अब तक 27,139,288 कोरोना महामारी से ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी ले चुके है.


अमेरिका में कोरोना से 2 लाख से अधिक लोगों का मौत


वहीं, अमेरिका इस महामारी से सबसे प्रभावित देशों में से पहले स्थान पर है. अमेरिका में कोरोना महामारी की चपेट में 7,722,411 लोग आ चुके है. अमेरिका केे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी भी कोरोना से संक्रमित पायी गई है. वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या अमेरिका में 2 लाख 15 हजार के पार पहुंच चुकी है.


यह भी पढ़ें


Coronavirus: श्रीलंका में कपड़े की फैक्ट्री के 300 से ज्यादा कर्मचारियों में पॉजिटिव होने की पुष्टि