वॉशिंगटन: कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है. इसी बीच वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने चेतावनी दी है कि कोरोना संक्रमण का अगला केंद्र अमेरिका हो सकता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रवक्ता मार्गरेट हैरिस ने मंगलवार को कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका में COVID-19 मामलों की बढ़ती संख्या को देख कर कह सकते हैं कि यह देश कोरोनोवायरस महामारी का नया केंद्र बन सकता है.


डब्ल्यूएचओ के प्रवक्ता ने मंगलवार को जिनेवा में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "यूरोप अभी भी महामारी का केंद्र है, लेकिन अमेरिका में लगातार बढ़ रहे हैं.'' उन्होंने आगे कहा,'' पिछले शनिवार तक, दुनिया भर में 75 प्रतिशत नए संक्रमण यूरोप से थे वहीं अमेरिका से 15 प्रतिशत थे.''


जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिसिन ने मंगलवार को बताया कि संयुक्त राज्य अमेरिका में कोरोनोवायरस से मरने वालों की संख्या 600 से अधिक हो गई है, संक्रमण के 50,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है.


ट्रंप बोले- बंदी से देश हो सकता है बर्बाद


महामारी घोषित कोरोना वायरस से दुनिया का सबसे मजबूत देश माने जाने वाले अमेरिका की भी हालत खराब होती दिख रही है. यहां मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रम्प ने कोरोना वायरस की वजह से देश में लागू बंदी में ढील देने के फैसले का मंगलवार को बचाव किया. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि बंदी के कदम से देश बर्बाद हो सकता है. फॉक्स न्यूज पर ट्रम्प ने कहा, ‘बहुत से लोग मुझसे सहमत होंगे. हमारा देश... बंदी के लिए नहीं बना है. आप बंद कर देश को बर्बाद कर सकते हैं. '’


राष्ट्रपति ने कहा कि संकटग्रस्त अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सामाजिक मेल-मिलाप से दूरी और पृथक रहने के उपाय को खत्म किया जाए या नहीं इसकी समीक्षा के लिए वह अगले हफ्ते स्थिति का आकलन करेंगे।’’उन्होंने कहा, ‘‘हम बोइंग को नहीं खो सकते, हम इन कंपनियों को नहीं खो सकते. अगर हम इन कंपनियों को खोते हैं तो इसका मतलब है कि हम हजारों, लाखों नौकरियों को दाव पर लगा रहे हैं.’’