Omicron: WHO ने क्रिसमस का जश्न टालने की दुनियाभर को दी नसीहत, कहा- छुट्टियों के प्लान कैंसिल कर दें
Omicron Variant: WHO ने ओमिक्रोन वायरस को लेकर सख्त चेतावनी जारी की है. WHO ने कह दिया है कि अगर शोक नहीं मनाना चाहते तो बेहतर है हम क्रिसमस (Christmas) और न्यू ईयर (New Year) का जश्न न मनाएं.
Omicron Variant Fear: इस वक्त पूरी दुनिया क्रिसमस (Christmas) और न्यू ईयर (New Year) की तैयारी में मग्न है लेकिन ओमिक्रोन (Omicron) ने रंग में भंग डाल दिया है. पिछला क्रिसमस कोरोना ने फीका कर दिया था, इस बार भी क्रिसमस पर ओमिक्रोन का ग्रहण लग गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना के वेरिएंट ओमिक्रोन के तेजी से बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर लोगों से अपनी छुट्टियों की कुछ योजनाओं को रद्द करने की अपील की है ताकि सार्वजनिक स्वास्थ्य की रक्षा की जा सके.
WHO के प्रमुख डॉक्टर टेड्रोस एडनॉम (Tedros Adhanom) ने कहा, "कार्यक्रम रद्द करना जिंदगी को खतरे में डालने से बेहतर है. अब कठिन फैसले लेने होंगे. जिसका मतलब है कि कुछ मामलों में समारोह के आयोजनों को रद्द किया जाए या तारीख आगे बढ़ाई जाए. अब हमारे पास पुख़्ता सबूत हैं कि ओमिक्रोन, डेल्टा के मुकाबले काफी तेजी से फैल रहा है."
दुनियाभर में लग रहे सख्त प्रतिबंध
डॉक्टर टेड्रोस का ये बयान ऐसे समय आया है जब फ्रांस और जर्मनी सहित कई देशों ने कोविड के प्रतिबंधों को कड़ा कर दिया है और त्योहार के मौसम में यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं, नीदरलैंड्स ने क्रिसमस के दौरान देश में सख़्त लॉकडाउन का एलान किया है. वहीं ब्रिटेन लॉकडाउन पर विचार कर रहा है.
ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा केस यूके में हैं 37,101. दूसरे नंबर डेनमार्क है, जहां 15,452 केस हैं. तीसने नंबर पर नॉर्वे है, जहां 3394 फिर साउथ अफ्रीका में 1300 और अमेरिका में 1070 केस हैं. पूरी दुनिया में इस वक्त ओमिक्रोन के 63,790 केस हैं.
आज अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी ओमिक्रोन और कोरोना को लेकर राष्ट्र के नाम संबोधन कर सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति क्या ऐलान करते हैं इसपर भी सबकी नजरें टिकी रहेंगी.