Miss England’ Without Makeup: मिस इंग्लैंड ब्यूटी पेजेंट (Miss England 2022) के 94 सालों के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ जो इस बार 20 वर्षीया मेलिसा रोफ (Melissa Rauff ) ने किया. मिस इंग्लैंड ब्यूटी पेजेंट के सेमिफाइनल में मेलिसा रोफ बिना मेकअप के पहुंची. मेलिसा ने अपने इस कदम ने ब्यूटी कॉन्टेस्ट के प्रतिभागियों को भी इंप्रेस कर लिया. जिसके बाद अब वो फाइनल में पहुंच चुकी हैं. मेलिसा ने नेचुरल ब्यूटी को प्रमोट करते हुए फाइनल में जगह बनाई है. बता दें मेलिसा बेयर फेस राउंड की भी विजेता है. जिसमें प्रतिभागियों को नो फिल्टर.मेकअप की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करनी थी.  अब सवाल ये है कि 20 साल की उम्र में ऐसा कदम उठाकर इतिहास रचने वाली मेलिसा हैं कौन-


लंदन में पॉलिटिकल स्टूडेंट हैं मेलिसा 
सीएनएन के अनुसार मेलिसा लंदन में पॉलिटिकल स्टूडेंट हैं और मिस इंग्लैंड कंपीटीशन में बिना किसी तरह के मेकअप के पंहुचीं. इसी के साथ मेलिसा ऐसा करने वाली दुनिया की पहली महिला बन चुकी हैं. अब मेलिसा अक्टूबर में फाइनल्स में 40 प्रतिभागियों को कंपीट करेंगी. 


क्यों उठाया ऐसा कदम? 
बिना मेकअप के सेमीफाइनल में पहुंच कर इतिहास रच देने वाली मेलिस का कहना है कि मैं हमेशा से मेकअप से दूर नहीं रहती थी. लेकिन ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने से पहले मेकअप से दूर रहने का फैसला किया. मेलिसा आगे कहती हैं कि ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि हर उम्र की लड़कियां मेकअप प्रेशर में आकर करती हैं. मेलिसा को नहीं लगता कि वो दुनिया के खूबसूरती के मापदंडों पर खरी उतरती हैं. लेकिन मेलिसा का कहना है कि हाल ही में मैंने स्वीकारा कि मैं अपनी रियल स्किन में ही सुंदर हूं और इसीलिए मैंने बिना मेकअप के कंपीट करने का फैसला लिया. 


फाइनल में भी बिना मेकअप लेंगी हिस्सा 
साथ ही मेलिसा ने बताया कि वे फाइनल्स में भी बिना मेकअप के हिस्सा लेंगी. कंपीटीशिन में भाग लेते हुए भी उन्हें घबराहट महसूस हुई थी लेकिन यह उनके लिए एक बहुत ही अच्छा अनुभव रहा. 


यह भी पढ़ें-


Mouni Roy: 'ब्रह्मास्त्र' रिलीज से पहले छाया मौनी रॉय का डांस वीडियो, हॉलीवुड गाने पर जमकर मटका रही हैं कमर


Sidharth Shukla Death Anniversary: सिद्धार्थ शुक्ला के स्टारडम के आगे कई बॉलीवुड एक्टर भी थे फेल, तमाम कंट्रोवर्सी से भी जुड़ा नाम