America vs Israel : बड़ा खुलासा, इजरायल में सरकार बदलना चाहता है अमेरिका, इब्राहिम रईसी से चल रही थी सीक्रेट वार्ता
America vs Israel : इजरायल में अमेरिका सत्ता बदलवाने की प्लानिंग कर रहा है. एक रिपोर्ट में इसका खुलासा किया गया है. इ्ब्राहिम रईसी की मौत के बाद यह वार्ता रुक गई है.
![America vs Israel : बड़ा खुलासा, इजरायल में सरकार बदलना चाहता है अमेरिका, इब्राहिम रईसी से चल रही थी सीक्रेट वार्ता Why America President Joe Biden want to change the government in Israel Secret talks were going with iran president ebrahim Raisi America vs Israel : बड़ा खुलासा, इजरायल में सरकार बदलना चाहता है अमेरिका, इब्राहिम रईसी से चल रही थी सीक्रेट वार्ता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/10/3a09e0fb344d3586f2f0d8caf5946cc11715329567010628_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
America vs Israel : इजरायल में अमेरिका सत्ता बदलवाने की प्लानिंग कर रहा है. एक रिपोर्ट में इसका खुलासा किया गया है. दरअसल, ईरान और अमेरिका के बीच गाजा युद्ध को लेकर एक सीक्रेट बातचीत चल रही थी. इस बातचीत में इजरायल में सत्ता बदलाव की इच्छा भी शामिल थी. हालांकि, हेलीकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति इ्ब्राहिम रईसी की मौत के बाद यह वार्ता रुक गई. इसको लेकर ईरान और अमेरिका में लगभग समझौता होने ही वाला था.
मीडिल ईस्ट आई (MEE) की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा में इजरायली हमलों के बीच ईरान और अमेरिका के बीच ओमान में सीक्रेट बातचीत चल रही थी. बात काफी आगे बढ़ चुकी थी, लेकिन ईरानी राष्ट्रपति रईसी और विदेश मंत्री की मौत के बाद यह रुक गई है.रिपोर्ट के मुताबिक ईरान के तीन सूत्रों ने भी इसकी पुष्टि की है. ईरानी सूत्रों ने बताया कि यह बातचीत 3 चीजों पर फोकस थी, जिसमें एक इजरायल में सत्ता में बदलाव की इच्छा भी शामिल थी.
इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से खुश नहीं है जो बाइडन
मीडिल ईस्ट आई (MEE) की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल में सत्ता बदलाव के अलावा गाजा युद्ध के अंत और तनाव को रोकने पर भी बातचीत की जा रही थी. दरअसल, जो बाइडन प्रशासन इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से खुश नहीं है. बाइडन भी नेतन्याहू सरकार पर खुलकर हमला बोल चुके हैं.अमेरिका और ईरान के बीच यह सीक्रेट बातचीत ओमान के मस्कट शहर में हुई थी. यहां पर साल 2015 में हुए एक समझौते के तहत दोनों के बीच बातचीत होती रहती है.
जनवरी के बाद यह अमेरिका और ईरान के बीच पहले दौर की बातचीत थी. सूत्र ने कहा कि अमेरिका और ईरान के बीच यह बातचीत बहुत अच्छे से चल रही थी. दोनों देशों के बीच किसी तरह का समझौता होने के करीब था. सूत्र ने कहा, ईरानी राष्ट्रपति और विदेश मंत्री दोनों की मौत हो गई है और जल्द ही चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में अब अमेरिका के साथ बातचीत में देरी हो सकती है. एक ईरानी विश्लेषक ने कहा कि अमेरिका और ईरान के बीच में ईरान के परमाणु कार्यक्रम और तेल निर्यात पर लगे प्रतिबंधों को कम करने पर बातचीत हुई थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)