China Political Turmoil: चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू पिछले कई महीने से 'गायब' हैं या सार्वजनिक तौर से कहीं नहीं दिखे हैं. इसके साथ ही मीडिया रिपोर्टों में चीन के कई बड़े सैन्य अधिकारियों के 'गायब' होने की खबर है. सेना और सरकार के शीर्ष अधिकारियों के लगातार 'अदृश्य' होने की खबरों ने चीन में राजनीतिक अस्थिरता पैदा कर दी हैं.
समाचार एजेंसी रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जनरल शी शांगफू के ऊपर जांच चल रही है, उन्हें पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के लिए सैन्य साजों सामान की खरीद की जिम्मेदारी मिली थी.
बीबीसी के मुताबिक, ली शांगफू के गायब होने से कुछ समय पहले रॉकेट फार्स के दो बड़े अधिकारी और एक मिलिट्री कोर्ट के जज को पद से हटा दिया गया. हटाए गए लोगों पर चीनी सेना की एटमी मिसाइल (परमाणु) के रखरखाव की जिम्मेदारी थी.
चीन में सेना के नियंत्रण करने वाले भी कई लोग हैं गायब
चीन की सेना में ऊंचे पदों पर बैठे कई अधिकारियों की जांच की जा रही है. ये लोग चीन की सेना की रीढ़ की हड्डी हैं. साल 2017 में शी जिनपिंग ने फौज के लगभग 100 से ज्यादा अधिकारियों को पद से हटा दिया था. चीनी सरकार ने अधिकारियों को हटाने को लेकर कोई साफ-साफ कारण नहीं बताया है. लेकिन कई रिपोर्टें इस ओर इशारा करती हैं कि ये अधिकारी भष्ट्राचार की जांच के जद में थे.
बीबीसी मॉनिटरिंग के मुताबिक, शी जिनपिंग चीन में सैन्य महकमें पर नजर बनाए हुए हैं. अटकलें लगाई जा रही हैं कि चीन के शीर्ष पदों पर बैठे अधिकारियों को हटाने के फैसलाे की डोर बेशक शी जिनपिंग के हाथों में है लेकिन वह ये सब अपनी पार्टी के दबाव में आकर कर रहे हैं.
करीबियों को हटाने में भी नहीं चूकते जिनपिंग?
जुलाई में चीन के तत्कालीन विदेश मंत्री चिन गांग को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया. इसकी वजह टीवी प्रेजेंटर के साथ उनके कथित रिश्ते को बताई गई. माना जाता रहा है कि चिन गांग शी जिनपिंग के सबसे करीबी अधिकारी रहे हैं. इसे ऐसे समझा जा सकता है कि चिन गांग को बेहद कम समय में अमेरिका में चीन के राजदूत से चीन का विदेश मंत्री बना दिया, लेकिन कथित अफेयर को लेकर उन्हें पद से हटा दिया गया. हालांकि चीनी सरकार ने उनकी बर्खास्तगी की वजह नहीं बताई थी.
जब किन गांग को उनके पद से बर्खास्त किया गया, मीडिया ने चीनी सरकार से हटाए जाने की वजह जानने के लिए भरसक प्रयास किए, लेकिन चीनी सरकार ने स्वास्थ्य का हवाला देकर चिन गांग की बर्खास्तगी के मामले को रफा-दफा कर दिया.
वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी अधिकारियों से चिन गांग के हटाए जाने को लेकर कहा गया कि उन्हें एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से विदेश मंत्री के पद से हटाया गया. वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक चिन गांग के रिश्ते की वजह से चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा कितने प्रभावित होंगे इस पर भी जांच हुई.
सीएनएन के मुताबिक, बुधवार को एक प्रेस वीफ्रिंग में पत्रकारों ने चिग गांग की हालिया जानकारी के बारे पूछा, जिसके बाद चीन के विदेश मंत्रालय ने यह कहकर मुद्दे को टाल दिया कि सवाल किसी राजनयिक मुद्दे पर नहीं पूछा गया.
बीबीसी के अनुसार शी जिनपिंग का यूं अधिकारियों और मंंत्रियों का हटाना एक तरह का शक्ति प्रदर्शन है. लगातार होते उथल-पुथल को लेकर के बीच चीन में शी जिनपिंग की सत्ता को लेकर भी सवाल उभर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
सिंगापुर में द्वित्तीय विश्व युद्ध का एक जिंदा बम मिला, आज भी हो सकता है पूरा शहर बर्बाद