Bill Clinton Monica Lewinsky: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन (Bill Clinton) और मोनिका लेंविस्की (Monica Lewinsky) एक बार फिर से सुर्खियों में है. इसकी वजह है 22 साल पुरानी वो घटना जिसने एक बार फिर से हेडलाइंस में जगह बना ली है. इन दिनों बिल क्लिंटन अपने एक इंटरव्यू के कारण काफी चर्चा में हैं. इस इंटरव्यू में उन्होंने पहली बार मोनिका लेविंस्की को लेकर खुलकर बात की है और उनके साथ अपने संबंधों को स्वीकारा है. चलिए आपको बताते हैं कि क्या थी बिल और मोनिका की पूरी कहानी और केसे 22 साल पहले उसने पूरी दुनिया में कोहराम मचा दिया था.
साल 1997-98 में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और मोनिका लेविंस्की का सेक्स स्कैंडल सामने आया था जिसने न सिर्फ अमेरिका, बल्कि पूरी दुनिया में हलचल मचा दी थी. मोनिका व्हाइट हाउस में इंटर्न के तौर पर काम करती थी. जिस समय की यह घटना है, उस समय मोनिका 22 साल की थी और क्लिंटन 49 साल के थे. मोनिका लेविंस्की ने खुलासा किया था कि 1995 से 1997 के बीच उनके और क्लिंटन के बीच नौ बार शारीरिक संबंध बने थे. दोनों के बीच ये संबंध आपसी सहमति से थे, लेकिन पूर्व राष्ट्रपति ने अपने पद का फायदा उठाया था. जब यह बात सबके सामने आयी तो शुरू में क्लिंटन ने इस रिश्ते को सिरे से खारिज कर दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने मोनिका के साथ अपने संबंधों की बात सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर ली थी.
मोनिका ने एक लेख में लिखा था- मेरे और क्लिंटन के बीच जो हुआ, मुझे उसका बहुत अफसोस है. मेरे बॉस ने मेरा फायदा उठाया. मैं हमेशा इस बात पर अडिग रहूंगी कि दोनों के बीच संबंध आपसी सहमति से थे. मोनिका लेविंस्की से संबंधों को लेकर संघीय जांचकर्ताओं से झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए रिपब्लिकन पार्टी ने बिल क्लिंटन के खिलाफ महाभियोग भी चलाया. लेकिन क्लिंटन ने अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर अपना कार्यकाल पूरा किया. इस बहुचर्चित सेक्स स्कैंडल के बाद मोनिका ने व्हाइट हाउस की नौकरी छोड़ दी थी. कुछ दिनों तक उन्होंने अपैरेल डिजाइनर के तौर पर काम किया. उसके बाद उन्होंने एक टीवी शो होस्ट किया. फिर आगे की पढ़ाई के लिए वह लंदन चली गयी थीं.
इस घटना के बाद मोनिका के लिए अमेरिका में काम करना मुश्किल हो गया था. फिलहाल वह एक जानी-मानी सामाजिक कार्यकर्ता और साबइर सिक्योरिटी की जानकार हैं. इस दौरान व्हाइट हाउस के अधिकारियों को भी लगने लगा था कि क्लिंटन और लेविंस्की के बीच प्रेम संबंध है. इसलिए उन्होंने 1996 में क्लिंटन के साथ ज्यादा वक्त बिताने की वजह से लेविंस्की का तबादला पेंटागन में कर दिया. कई लोगों का मानना था कि संयुक्त राष्ट्र के पूर्व राजदूत रहे बिल रिचर्डसन शायद क्लिंटन और लेविंस्की के संबंधों के बारे में बहुत कुछ जानते थे.
उनका यह भी मानना था कि रिचर्डसन ने अदालत में पेशी के दौरान ज्यूरी के सामने कभी इन बातों का खुलासा नहीं किया. उन्होंने केवल वो ही बातें बताई जो वो बताना चाहते थे. रिचर्डसन ने एक साक्षात्कार में बताया कि 1997 में उन्हें व्हाइट हाउस की ओर से एक प्रस्ताव आया था कि वह लेविंस्की का इंटरव्यू लेकर उसे संयुक्त राष्ट्र में किसी पद पर नौकरी दे दें. उन्होंने ऐसा ही किया लेकिन लेविंस्की ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया.
हालांकि, लेविंस्की और क्लिंटन का प्यार परवान तो न चढ़ सका लेकिन यह इतना विवादित जरूर हो गया जिसे करीब २२ साल बीत जाने के बाद भी लोग उसी इस प्रेम कहानी की चर्चा करते हैं जैसे 1998 के समय किया करते थे. इस प्रेम संबंध की वजह अमेरिकी राजनीति में क्लिंटन की छवि दागदार हुई थी.
इस घटना के बाद इस पर हिलेरी क्लिंटन ने इंटरव्यू में कहा कि ये सब सुनकर मैं हैरान रह गई थी. मैं भरोसा नहीं कर पा रही थी. मैं व्यक्तिगत तौर पर इतना टूट चुकी थी कि किसी बात पर यकीन नहीं कर पा रही थी. हिलेरी क्लिंटन ने इंटरव्यू में बताया कि अब शायद उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है. इसलिए वो इस टॉपिक पर इतना खुलकर बोल रहे हैं. 2016 में हिलेरी क्लिंटन डोनाल्ड ट्रंप के हाथों राष्ट्रपति चुनाव में हार गई थीं.