(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
क्यों अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की रेस से पीछे हटे जो बाइडन? इंटरव्यू में किया खुलासा, बताया-साजिश थी या मनमर्जी
US Election 2024: जो बाइडन अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की रेस से हट गए हैं. उनकी जगह पर डेमोक्रेट्स की ओर से कमला हैरिस अब इस रेस का बन गई हैं.
US Election 2024: रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई एक बहस में खराब प्रदर्शन के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने राष्ट्रपति पद की रेस से हटने का फैसला किया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात का ऐलान किया था. उनके इस फैसले के बाद ये सवाल उठ रहे हैं कि क्यों जो बाइडन ने इस चुनाव से अपनी दावेदारी वापसी ली? इसके पीछे क्या कोई साजिश थी या किसी ने उन्हें मजबूर किया है.
इन सवालों के जवाब अब खुद राष्ट्रपति जो बाइडन ने दिया है. सीबीसी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने उन नेताओं के नाम लिए हैं, जिन्होंने उन्हें राष्ट्रपति चुनाव से बाहर होने पर मजबूर किया. उन्होंने कहा कि कुछ डेमोक्रेट नेताओं ने कथित तौर पर स्पीकर नैंसी पेलोसी के साथ मिलकर साजिश रची थी और उन्हें अपनी दावेदारी को वापस लेना पड़ा था. इसके अलावा जो बाइडन ने कहा कि ये फैसला उन्होंने अमेरिका में लोकतंत्र बनाए रखने के लिए भी किया है.
जो बाइडन ने बताया दावेदारी वापस लेने का कारण
अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा, 'हाउस और सीनेट में मेरे कई डेमोक्रेट साथियों का मानना था कि अगर मैं राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ता हूं तो उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है. मुझे भी लग रहा था कि अगर मैं चुनाव लडूंगा तो वही मुद्दा बनेगा. आप लोग मेरे से पूछते हैं कि नैंसी पेलोसी ने ऐसा क्यों किया.., क्या हो रहा है...वगैरह-वगैरह और मुझे लगता है कि इससे ध्यान भटक जाएगा.'
उन्होंने आगे कहा, 'जब मैंने पहली बार चुनाव लड़ा था तो मैं खुद को बदलाव लाने वाले राष्ट्रपति के रूप में देखना चाहता था. मैं इस समय ये भी नहीं बता सकता हूं कि उस समय मेरी उम्र कितनी होगी. मेरे लिए ये मुश्किल होगा.'
'हमें ट्रंप को हराना ही होगा'
इस इंटरव्यू के दौरान जो बाइडन ने जोर देते हुए कहा, मेरे इस फैसले की वजह से ‘लोकतंत्र को बचाना’ और ‘ट्रंप को हराना’ है. मैंने ये फैसला चुनावों में मिल रहे रुझानों की वजह से नहीं लिया है. ' उन्होंने कहा, 'ये एक जरूरी फैसला था और राष्ट्रपति होना एक बहुत बड़ा सम्मान है. इस पद पर होते हुए देश के प्रति मेरा ये दायित्व है कि मैं वो करूं जो सबसे जरूरी है और अभी हमें ट्रंप को हराना ही होगा.'