विदेश मंत्रालय ने बताया, निज्जर मामले में क्यों अमेरिका और कनाडा के लिए अलग है भारत की प्रतिक्रिया?
India Canada Relation: कनाडा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने भारत सरकार पर लगे हत्या के प्रयास की अमेरिकी जांच में सहयोग किए जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी.
India On Canada's Allegations: बीते महीनों कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर उनके देश में राजनीतिक हत्याएं कराए जाने का बेबुनियाद आरोप लगाया था. इसके बाद यूके के न्यूज पेपर फाइनेंशियल टाइम्स पर एक खबर छपी कि अमेरिका ने पन्नू की हत्या की साजिश को नाकाम कर दिया था और उससे जुड़ी डिटेल्स उसने भारत के साथ साझा की थी. अब भारत ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.
कनाडा में भारत के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि भारत सरकार अमेरिका की जांच में इसलिए सहयोग कर रही है कि उन्होंने तथ्यात्मक रिपोर्ट साझा की है. उन्होंने भारत सरकार पर आरोप नहीं लगाए हैं, इसके उलट कनाडा ने भारत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन हत्याओं के पीछे भारत सरकार का हाथ था इसके अलावा उन्होंने इन हत्याओं से जुड़े तथ्य हमारे साथ साझा नहीं किए हैं.
टीवी इंटरव्यू में क्या बोले भारत के राजदूत?
कनाडा के एक टीवी चैनल को दिए गये इंटरव्यू में भारत के राजदूत संजय वर्मा ने कहा, अमेरिका ने गुरुवंत सिंह पन्नू की अमेरिकी धरती पर हत्या करने को लेकर जो तथ्य साझा किए हैं वो वहां पर (यूएस में) एक्टिव गैंगस्टरों, ड्रग तस्करों, आतंकवादियों और अमेरिका में अवैध बंदूको की सांठगांठ करने वाले लोगों के बीच है. अमेरिका का मानना है कि इसमें भारत के कुछ गैंग इन्वॉल्व हैं इसका मतलब भारत सरकार नहीं है.
राजदूत ने क्या कारण गिनाए?
दूसरा कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने जो वजहें दी हैं वो सभी कानूनी रुप से माने जाने योग्य हैं. वहीं कनाडा के आरोप यह कहते हैं कि भारतीय एजेंसियों ने जून 2023 में कनाडा में निज्जर की हत्या कर दी और इसको लेकर उन्होंने हमारे साथ कोई क्रेडिबल सबूत भी साझा नहीं किए हैं. इसलिए हम अमेरिका के साथ जांच में सहयोग तो कर रहे हैं लेकिन अन्य मुद्दों पर हम कोई सहायता कर सकने की स्थिति में नहीं है.
ये भी पढ़ें: हेलिकॉप्टर, हथियार, मानवीय मदद...चीन की 'दोस्ती' के लिए भारत संग 'दगा', ये लिस्ट है मालदीव संग साझेदारी का सबूत