Why Rishi Sunak Lost: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री (British Prime Minister) पद का चुनाव कौन जीतेगा इसपर लंबे समय से दुनिया भर के लोगों की नजरें टिकी हुई थी. आखिरकार आज लोगों का इंतजार खत्म करते हुए चुनाव में लिज ट्रस (Liz Truss) ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने भारतीय मूल के सांसद ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को बेहद करीबी मुकाबले से हराया है. अब सवाल यह खड़े हो रहे हैं कि आखिर सुनक क्यों हार गए. प्रचार के दौरान उन्हें लोगों का काफी स्पोर्ट भी मिला था. इसके बाद भी उनके हारने की वजह क्या रही? चलिए आपको बताते हैं इसपर क्या कहना है एक्सपर्ट्स का. 


एबीपी न्यूज़ ने ऋषि सुनक के हारने के कारणों को लेकर कुछ एक्सपर्ट्स से बातचीत की. इस दौरान कंजर्वेटिव पार्टी (Conservative Party) के नेता जयू शाह ने कहा कि 1963 में केन्या की आजादी हुई थी. ऋषि का परिवार केन्या से ही यहां आए थे. केन्या की आजादी के बाद कंजर्वेटिव पार्टी ने उन्हें सिटीजनशिप दी थी. उन्होंने कभी नहीं सोचा था की उन्हें समानता का अधिकार मिलेगा. जयू शाह ने उनकी हार का बड़ा कारण यही बताया कि यहां के लोग ज्यादा कंजर्वेटिव पार्टी के लोगों को पसंद नहीं करते हैं. 


कहां कमजोर पड़े ऋषि सुनक ?


वहीं, कंजर्वेटिव पार्टी की नेता नीति गुप्ता ने कहा कि कंजर्वेटिव पार्टी कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं करती है. पार्टी को फर्क नहीं पड़ता कि कौन कहां से आता है. उन्होंने कहा कि यहां तक पहुंचने के बाद वह 20 हजार के अंतर से हारे हैं. इसका मतलब यह भी हो सकता है कि वह यहां की जनता के साथ पूरी तरह जुड़ न पाए हों. 


पूर्व राजनयिक दीपक वोहरा ने इस दौरान ब्रिटेन की स्थिति के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि यहां महंगाई बढ़ती जा रही है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि ब्रिटेन अभी भी भारतीय लोगों के लिए तैयार नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि हकीकत सभी लोगों के सामने है.  


नहीं कर पाए लोकलुभावन वादे 


हालांकि, उनकी हार को लेकर और भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. लोग इसके पीछे का कारण उनकी पत्नी की दौलत को भी बता रहे हैं. वहीं, यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि हिंदू छवि सुनक के लिए इन चुनावों में बाधा बनी. वहीं, लिज ने कई तरह के लोकलुभावन वादे किए थे, जो सुनक नहीं कर पाए थे. साथ ही वह टैक्स को कम करने के भी खिलाफ थे. बता दें कि, सुनक को 60,399 वोट मिले और लिज ट्रस को 81,326 वोट हासिल हुए. 


ये भी पढ़ें :