Most Hated Rock: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) अपनी मिसाइलों का टारगेट लगातार एक ही चट्टान को बनाया है. इस चट्टान को अब 'मोस्ट हेटेड रॉक'  ('Most Hated Rock') कहा जा रहा है. उत्तर कोरिया ने नई क्षमताओं को आजमाते हुए विभिन्न स्थानों से अपनी नई मिसाइलें दागी हैं.


बता दें किम जोंग उन ने पिछले महीने मिसाइल परीक्षणों के अपने सबसे बड़े बैराज को लॉन्च किया था लेकिन एक जगह को इससे सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है- चट्टानों का एक बंजर ढेर जो है "नो मैन्स लैंड" (No Man's Land) है यानी मानव रहित या निर्जन इलाका. उत्तर कोरिया के उत्तरपूर्वी तट से 18 किलोमीटर (11 मील) दूर स्थित अलसॉम द्वीप (Alsom Island) को 2019 से अब तक 25 से अधिक मिसाइल हमलों में निशाना बनाया गया है. यह अकेले जनवरी में आठ रॉकेटों का टारगेट था.


क्या कहते हैं जानकार
एक ही जगह पर हुए इतने मिसाइल टेस्ट को लेकर अब जोक भी बनने लगे हैं. हथियार विशेषज्ञ जोसेफ डेम्पसी ने ट्विटर पर चुटकी लेते हुए कहा कि अलसॉम उत्तर कोरिया की "सबसे अधिक नफरत वाली चट्टान" बन गई है।


लंदन में इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटेजिक स्टडीज में रक्षा और सैन्य विश्लेषण के लिए एक शोध सहयोगी डेम्पसी ने ब्लूमबर्ग न्यूज को बताया कि द्वीप ने नई पीढ़ी के कम दूरी की हथियार प्रणालियों के लिए एक उपयोगी साबित जमीन प्रदान की, जैसे कि इसके केएन -23, जो पूरी दक्षिण कोरिया पर हमला कर सकती हैं. ," डेम्पसी ने कहा, "यह अपेक्षाकृत छोटा और अच्छी तरह से परिभाषित टारगेट इन प्रणालियों की स्पष्ट रूप से बढ़ी हुई सटीकता को प्रदर्शित करने का एक अच्छा तरीका प्रस्तुत करता है, विशेष रूप से प्रचार उद्देश्यों के लिए.”


सत्ता संभालने के बाद से प्रक्षेपण कर रहे हैं किम
बता दें किम ने सत्ता संभालने के बाद से सबसे अधिक प्रक्षेपण किए. इस तरह के हथियार विकसित करने के लिए प्योंगयांग (Pyongyang f)को दंडित करने के इरादे से अमेरिका (U.S) ने कड़े प्रतिबंध लगाए हैं. माना जा रहा है कि किम के ये टेस्ट इन प्रतिबंधों के खिलाफ एक उनका एक सांकेतिक विरोध है.


यह भी पढ़ें: 


North Korea अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों के बावजूद मिसाइल और परमाणु हथियारों को कर रहा है विकसित, UN की रिपोर्ट में खुलासा


Pakistan: कर्ज में लगातार डूबता जा रहा पाकिस्तान, प्रधानमंत्री इमरान खान ने माना- पाक की विदेश नीति चीन पर निर्भर