Indonesia: सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले इंडोनेशिया में नोट पर क्यों है गणेश जी की तस्वीर, जानिए
कहा जाता है कि कुछ साल पहले इंडोनेशिया की अर्थव्यवस्था की स्थिति बहुत खराब हो गई थी और वहां के राष्ट्रीय आर्थिक चिंतकों ने बहुत विचार कर 20 हजार का एक नया नोट जारी किया और उस पर भगवान गणेश की तस्वीर को छापा गया.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक बयान दिया जो काफी सुर्खियों में है. केजरीवाल ने कहा कि भारतीय मुद्रा रुपये पर राष्ट्रपति महात्मा गांधी की फोटो के साथ ही भगवान लक्ष्मी-गणेश की भी फोटो होनी चाहिए. अपनी बात रखते हुए सीएम केजरीवाल ने सबसे बड़े मुस्लिम बहुल देश इंडोनेसिया का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा,'' इंडोनेसिया एक मुस्लिम देश है. वहां 85% मुस्लिम और केवल 2% हिन्दू हैं लेकिन वहां की करेंसी पर श्री गणेश जी की तस्वीर है. मेरी प्रधानमंत्री जी से अपील है कि नए छपने वाले नोट्स पर भी माता लक्ष्मी और श्री गणेश जी की तस्वीरें लगाई जाए.'' ऐसे में आपके मन में भी सवाल आया होगा कि क्यों इंडोनेसिया जो मुस्लिम देश है वहां की करेंसी पर गणेश भगवान की तस्वीर है.आइए जानते हैं.
मुस्लिम देश होते हुए भी क्यों करेंसी पर है गणेश जी की तस्वीर
भारत की करेंसी को रुपया कहा जाता है, वहीं इंडोनेशिया की करेंसी रूपियाह है. यहां के 20 हजार के नोट पर भगवान गणेश की फोटो छपी हुई है. इंडोनेशिया में 20 हजार की नोट पर भगवान गणेश की तस्वीर है और नोट के पिछले हिस्से पर क्लासरूम की तस्वीर तस्वीर छपी है, जिसमें शिक्षक और स्टूडेंट्स हैं. जिस शिक्षक की तस्वीर नोट पर गणेश जी के साथ है वो इंडोनेशिया के पहले शिक्षा मंत्री हजर देवांत्रा हैं.
गणेश भगवान की तस्वीर को लेकर कहा जाता है कि इंडोनेशिया के कुछ हिस्से कभी चोल वंश के शासन में थे, जब वहां कई मंदिरों का निर्माण किया गया था. ज्ञान, कला और विज्ञान के देवता के रूप में भगवान गणेश की स्थिति एक कारण हो सकती है कि उन्हें मुद्रा नोट पर चित्रित किया गया जाता है.
इंडोनेशियाई सरकार ने आधिकारिक तौर पर छह धर्मों को मान्यता दी है: इस्लाम, प्रोटेस्टेंट संप्रदाय, रोमन कैथोलिकवाद, हिंदू धर्म, बौद्ध धर्म और कन्फ्यूशीवाद. इस देश में केवल 1.7 प्रतिशत आबादी ही हिंदू है. फिर भी, देश हिंदू धर्म के साथ एक सुंदर इतिहास साझा करता है.
श्रीकृष्ण और हनुमान जी को भी मानते हैं लोग
कहा जाता है कि कुछ साल पहले इंडोनेशिया की अर्थव्यवस्था की स्थिति बहुत खराब हो गई थी और वहां के राष्ट्रीय आर्थिक चिंतकों ने बहुत विचार कर 20 हजार का एक नया नोट जारी किया और उस पर भगवान गणेश की तस्वीर को छापा गया. लोगों का मानना है कि तभी से वहां की अर्थव्यवस्था मजबूत हो गई. आपको बता दें कि यहां की आर्मी का मैस्कॉट हनुमान जी हैं. इंडोनेशिया के एक फ़ेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर अर्जुन और श्री कृष्ण की मूर्ति भी लगी हुई है और साथ ही घटोत्कच की मूर्ति भी लगी हुई है.